रूपनदेही नेपाल मेयर के आश्वासन पर फिरा पानी, रक्षाबंधन के दिन भी लोगो को भंसार पर घंटो लाइन में लगवा कर सिंगल विंडो से बनाया गया सुविधा - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

रूपनदेही नेपाल मेयर के आश्वासन पर फिरा पानी, रक्षाबंधन के दिन भी लोगो को भंसार पर घंटो लाइन में लगवा कर सिंगल विंडो से बनाया गया सुविधा



प्रथम मीडिया नेटवर्क।
बेलहिया रूपनदेही नेपाल।

भारत नेपाल की मित्रता, रोटी बेटी की दुहाई देते रहे भारतीय नेताओं ने पिछले माह कई बार रूपनदेही मेयर इस्तियाक अहमद से मुलाकात कर नेपाल के बेलहिया भैरहवा कस्टम शाखा जिसे नेपाल में भंसार कहा जाता है पर सोमवार से शुक्रवार तक दो सुविधा काउंटर एवं शनिवार व रविवार कम से कम 5 काउंटर खोलने की विषय को लेकर कई बार वार्ता हुई, जिस पर तत्काल मेयर इस्तियाक अहमद ने कस्टम सीडीओ से बात भी किया, इस वार्तालाप में दो से तीन सुविधा काउंटर खोलने पर आश्वासन मिला।

मगर सच्चाई तब जा के सामने आया जब रक्षाबंधन के दिन सुबिधा काउंटर पर सैकड़ों की संख्या में लोगो की लाइन नजर आई। प्रथम मीडिया नेटवर्क टीम को भारत से नेपाल जा रहे लोगो ने बताया कि, आज घण्टो से लाइन में लगे है, यहां दो काउंटर है मगर सुबिधा सिर्फ एक ही काउंटर से हो रही है। वही कुछ लोगो ने नाराजगी जाहिर करते हुवे बताया कि नेपाल में जाने के लिए घण्टो तपती धूप में लाइन लगवाया जाता है, जबकि भारत मे धड़ल्ले से सुबह हो, शाम हो या फिर शाम, नेपाली बाइक और कार आते जाते रहते है, भारत मे नेपाली बाइक एवं कार को भारत प्रवेश पर कोई रोक टोक नही है, मगर नेपाल में इस तरह से सुविधा बनवाने के लिए घण्टो लाइन में खड़ा करना कहा तक ठीक है।

नेपाल के इस दोयम रवैये को लेकर भारतीय लोगो में काफी रोष नजर आ रहा है, लोगो ने कहा कि भारत मे भी नेपाली वाहनों का सुबिधा बनाया जाय जिससे नेपाली वाहनों को भी यह पता चल सके कि बारिश हो या तपती धूप में लाइन लगना क्या होता है, वही एक प्रबुद्ध वर्ग ने कहा कि भारत मे नेपाली वाहनों के आवाजाही का इंट्री होना देश हित मे होगा, मोनिटरिंग से यह भी पता चलेगा कि, कौन सा वाहन कितने बार भारत आया, इससे तस्करी में भी काफी अंकुश लग जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.