सभासद प्रत्याशी संतलाल यादव के अगुवाई में लगा आयुष्मान कार्ड कैम्प, सैकड़ों लाभार्थी हुवे लाभवन्तित
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली महराजगंज।
आयुष्मान कार्ड बनवाने को लेकर नगर पंचायत सोनौली के कई वार्डो में समस्याएं देखते हुवे आदर्श नगर पंचायत सोनौली के शास्त्री नगर वार्ड नम्बर 3 सभासद प्रत्याशी संतलाल यादव ने अपने वार्ड में आयुष्मान कार्ड कैम्प लगवाया, उक्त कैम्प की जानकारी देते हुवे सभासद प्रत्याशी संतलाल यादव ने प्रथम मीडिया नेटवर्क को बताया कि आयुष्मान कार्ड पंजीकरण में लगे कर्मचारियों के अथक प्रयासों से 100 लाभार्थियों का पंजीकरण किया गया वही संतलाल यादव ने बताया कि पिछले पंजीकरण में करीब 50 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किया गया।
संतलाल यादव आदर्श नगर पंचायत सोनौली के शास्त्री नगर वार्ड नम्बर 3 से प्रबल सभासद प्रत्याशी है, संतलाल यादव ने डिजिटल प्रथम मीडिया नेटवर्क न्यूज़ एजेंसी को बताया कि, वह वार्ड की सेवा के लिए आये है, संतलाल यादव ने एक सवाल के जवाब में बताया कि आज भी शास्त्री नगर एक अति पिछड़े वार्ड के रूप में नजर आता है, संतलाल यादव ने कहा कि वार्ड में मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए मैं पूरी निष्ठा व ईमानदारी से लगा हूं।
Post a Comment