कावड़ियों पर सीओ ने बरसाया फूल - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

कावड़ियों पर सीओ ने बरसाया फूल



चोटिल श्रृद्धालु के इलाज के बाद साथ ही साथ दिव्यांग को भी सीओ ने कराया दर्शन लोगों ने पुलिस को दिया धन्यवाद

एन ए खान यूपी प्रभारी के साथ सुनिल कुमार की रिपोर्ट
=======================================
  इटहिया शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई, भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, पूरे मेले व मंदिर परिसर में ड्रोन कैमरे ,सीसीटीवी की मदद से नजर रखी जा रही थी। निचलौल के सीओ ने भी सावन के तीसरे सोमवार को देखते हुए भोर से ही मंदिर में मय फोर्स मोर्चा संभाले हुए थे । क्षेत्राधिकारी निचलौल सुनील दत्त दुबे ने शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा की जिसके बाद कावड़ियों व श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ का जयकारा लगाया जिससे पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा।
निचलौल क्षेत्राधिकारी सुनील दत्त दुबे ने कहा कि पुष्प वर्षा का मुख्य उद्देश्य लोगों का सम्मान करना पब्लिक की मन में भावना विकसित करना था। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक श्रद्धालु  चोटिल हो गया जिसका क्षेत्राधिकारी ने खुद प्राथमिक इलाज कराया तत्पश्चात भोलेनाथ का दर्शन कराया। पुलिस के इस कार्यप्रणाली को देख वहां मौजूद तमाम श्रद्धालुओं का पुलिस के प्रति सम्मान और बढ़ गया तमाम भक्तों ने पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित दिया। वहीं क्षेत्राधिकारी ने एक मिसाल पेश करते हुए एक दिव्यांग को अपने पुलिसकर्मियों की मदद से बाबा भोलेनाथ का दर्शन कराया, तदोपरांत उसे मंदिर परिसर के बाहर सुरक्षित छोड़ा। पुलिस का यह चेहरा देख लोग पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.