विश्व स्काउट स्कार्फ दिवस मनाया
संवाददाता रणजीत जीनगर
जोधपुर:-राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मंडल मुख्यालय जोधपुर के स्काउट गाइड ने विश्व स्कार्फ दिवस मनाया गया गाइड कैप्टन संतोष चौधरी ने बताया कि सभी स्काउट के लिए विद्यालय में स्कार्फ दिवस काउंसिल का आयोजन किया गया तथा साथ ही स्काउट गाइड प्रतिज्ञा का चिन्ह बनाकर प्रतिज्ञा का उच्चारण किया गया 1 अगस्त को मनाया जाने वाला स्काउट स्कार्फ दिवस दुनियाभर के स्काउट को अपने स्काउट होने पर प्रोत्साहित करता है स्काउटिंग की भावना को सुर्खियों में लाता है और बुनियादी रोजमर्रा की जिंदगी के हैक्स पर भी प्रकाश डालता है स्काउट दिवस 2007 में दुनिया भर के स्काउट समूहों के सहयोग के बाद मनाया गया था इसमें स्काउट स्कार्फ स्काउट होने की भावना बढ़ाता है व्यक्तित्व के निर्माण के लिए व पूर्व स्काउट के लिए गर्व का दिन प्रेरक बूस्टर है स्काउट संगठन 155 देशों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय स्काउट संगठनों को मान्यता दी है 2 .5 मिलियन से अधिक गर्ल स्काउट है युवा पीढ़ी को स्काउटिंग का विकल्प चुनने के लिए प्रोत्साहित करने और उन्हें सेवा, अनुशासन सिखाने का अविस्मरणीय अनुभव साबित होता है। जोधपुर मंडल के अधिकारी सहायक राज्य संगठन आयुक्त बाबू सिंह राजपुरोहित, सीओ स्काउट छत्तरसिंह पिडिआर ,सीओ गाइड निशू कंवर राठौड़ ने खुशी जाहिर की।
Post a Comment