स्काउट गाइड गतिविधियों में सम्मिलित होने पर बालक बालिकाओं में अच्छे संस्कार का निर्माण होता है, सीओ स्काउट एम.आर. वर्मा - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

स्काउट गाइड गतिविधियों में सम्मिलित होने पर बालक बालिकाओं में अच्छे संस्कार का निर्माण होता है, सीओ स्काउट एम.आर. वर्मा



संवाददाता रणजीत जीनगर

जालौर:- राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ आहोर का वार्षिक अधिवेशन शनिवार को स्थानीय संघ के अध्यक्ष डॉक्टर विश्नोई के मुख्य अतिथि ,और सुरेश कुमार शर्मा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता एवं सीओ स्काउट एम. आर. वर्मा  अति विशिष्ट अतिथि  थे व श्रीमती अंजू बाला प्रधानाचार्य राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय आहोर इंद्रमल बारासा प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नोसरा, श्री प्रकाश चंद्र चौधरी अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, श्री चंपालाल परिहार लीडर ट्रेनर कब के विशिष्ट अतिथि में संस्कार स्कूल उच्च माध्यमिक विद्यालय आहोर में आयोजित किया गया, प्रारंभ में इस वंदना से अधिवेशन की शुरुआत की गई, स्वपरिचय के बाद स्थानीय संघ के सचिव रमेश कुमार दवे ने प्रतिवेदन, आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया, अतिथियों का साफा एवं स्कार्फ से स्वागत किया गया, इस अवसर पर सी.ओ. स्काउट एम आर वर्मा ने कहा कि स्काउट गाइड गतिविधि को विद्यालय में संचालित करने पर बालक बालिकाओं में अच्छे संस्कार का निर्माण होता है।


इसलिए प्रत्येक विद्यालय में स्काउट गाइड स्काउट गाइड एवं  रोवर रेंजर की गतिविधियां संचालित की जाए, उन्होंने इस अवसर पर कब, स्काउट गाइड यूनिट लीडर बेसिक कोर्स का आयोजन, बकाया कोटामनी, उद्योग पर्व, ग्रुप वार्षिक शिविर, द्वितीय तृतीय सोपान स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर एवं जांच शिविर समय पर आयोजित करना,नेशनल ग्रीन कोर इको क्लब गतिविधियों से पर्यावरण सरंक्षण और सघन पौधारोपण करने का आवाहन किया गया, उन्होंने कहा कि 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी रोहट पाली में आयोजित की जाएगी, जिसमें स्थानीय संघ से चार स्काउट गाइड के पेट्रोल सम्मिलित होंगे, जिनका चयन जिला मुख्यालय द्वारा किया जाएगा, बकाया कोटा में नहीं राशि बकाया कोटामनी राशि शीघ्र जिला मुख्यालय को जमा करवाने हेतु सचिव को निर्देशित किया गया, अध्यक्षता करते हुए सुरेश कुमार शर्मा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी व प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर स्काउट आहोर ने उपस्थित संस्थाप्रधानों एवं स्काउटर गाइडर को कहा कि आप अपने विद्यालय से एक एक अध्यापक अध्यापिका को स्काउट गाइड की ट्रेनिंग अवश्य करवाएं, इसके बाद शनिवार को विद्यालय में गतिविधियों का संचालन अवश्य करें, यदि विद्यालय में स्काउट गाइड की गतिविधियां आयोजित की जाएगी तो बच्चों को इस गतिविधि का लाभ मिल सकेगा, विशेष अतिथि प्रकाश चौधरी अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वितीय ने कहा कि आहोर का क्षेत्र बड़ा है, इसलिए भाद्राजून को भी नया स्थानीय संघ का गठन किया जाए ऐसा प्रस्ताव उन्होंने दिया, इस अवसर पर बखेडू राम,महेंद्र कुमार भाटी, प्रकाश चंद्र, ललित कुमार खिड़िया, शंभू सिंह चारण, प्रधानाचार्य, संस्था प्रधान और स्काउटर गाइडर उपस्थित थे, संस्कार स्कूल उच्च माध्यमिक विद्यालय आहोर के प्रधानाचार्य ने सभी का स्वागत किया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.