स्काउट गाइड इको क्लब द्वारा सघन पौधारोपण किया गया
संवाददाता रणजीत जीनगर
जालौर:-राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय जालौर द्वारा संचालित नेशनल ग्रीन कोर इको क्लब के माध्यम से मंगलवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आखराड़ स्थानीय संघ मालवाड़ा आर रानीवाड़ा में स्काउट प्रभारी एवं स्थानीय संघ के सचिव हजारीमल माली के नेतृत्व में विद्यालय परिसर में स्काउट गाइड, और इको क्लब के सदस्यों द्वारा सघन पौधारोपण किया गया, सीओ स्काउट एम आर वर्मा ने बताया कि जिले में इको क्लब के माध्यम से अधिकतर विद्यालयों में स्काउट गाइड एवं इको क्लब के सदस्यों द्वारा पौधारोपण कर उनकी सार संभाल की जिम्मेदारी भी इको क्लब सदस्य व स्काउट गाइड को दी जा रही है, जिससे पर्यावरण को बढ़ावा मिलेगा, वर्मा ने बताया कि 4 अगस्त को स्काउट गाइड जिला मुख्यालय जालौर में भी पौधारोपण किया जाएगा,
Post a Comment