सिरोही तहसील में पौधों का वितरित तथा रोपण कार्य जारी
संवाददाता रणजीत जीनगर
सिरोही:- विश्व पर्यावरण संरक्षण मिशन शिवगंज तहसील के बाद सिरोही तहसील के सरकारी कार्यालयों , मंदिरों में पौधा वितरण व रोपण का कार्य कर रहा है ।विश्व पर्यावरण संरक्षण मिशन के प्रदेश कार्यक्रम प्रमुख गोपालसिंह राव ने बताया कि मिशन को नोपाजी पोशीदेवी प्रजापति सेवा ट्रस्ट ने सवा लाख पौधे उपलब्ध करवाये है ।जिनका वितरण व रोपण का कार्य जारी है ।मिशन व ट्रस्ट ने सिरोही तहसील के सरकारी कार्यालयों , जोधपुर डिस्काम , वाडेली , बलवंतगढ ,बालिका विद्यालय , अरविंद पैवेलियन , आम्बेश्वर महादेव मंदिर हाइवे पर वितरण के साथ पौधारोपण कार्य भी किया ।राव ने सिरोही नगरवासियों से अपील की है कि जिनको सरकारी कार्यालयों हेतु पौधे की जरुरत है वो सम्पर्क कर पौधे ले जाएं ।राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही में पौधे रखे हुये है ।विद्यालय समय 7-30 से 1 बजे के मध्य सम्पर्क कर पौधे ले जाकर पौधारोपण करावें।अगले चरण में पौधों की दूसरी खेप आने पर पिण्डवाडा , आबूरोड व रेवदर तहसील में वितरण होगा ।ट्रस्ट ने गुजरात की विभिन्न नर्सरियों में फल , फूल व छायादार पौधे तैयार करवाये है ।इस वितरण व रोपण कार्य में विश्व पर्यावरण संरक्षण मिशन की जिला अध्यक्ष आशा देवडा , सेवानिवृत्त व्याख्याता इन्द्रा खत्री ,पर्यावरण प्रेमी देवीलाल , राव भारती कंवर , सविता कुमारी गर्ग , भानुप्रतापसिंह राव , पुखराज शवंचा का सहयोग मिल रहा है ।
Post a Comment