वाहन से कुचल कर अज्ञात लावारिस युवक की दर्दनाक मौत― वाहन चालक फरार
शिनाख्त के लिए पोस्टमार्टम हाउस में रखी है लाश ,जांच में जुटी कोल्हुई पुलिस
नसीम खान/यूपी प्रभारी के साथ त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट
====================
कोल्हुई थाना क्षेत्र के सीमावर्ती कोल्हुई_ लोटन मार्ग पर कमला रुद्र नारायण इंटर कालेज केशौली के निकट बीती इतवार की रात अज्ञात वाहन के कुचलने से एक लावारिस युवक की दर्द नाक मौत हो गई। जिस का शिनाख्त नहीं हो पाया है।
शव को पोस्टमार्टम हाउस में शिनाख्त के लिए रखा गया है। बताया जाता है कि बीती रात अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। सुबह लोग कुचली हुई लाश देख कर पुलिस को सूचना दिया। सूचना पाकर कोल्हुई पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा बना कर मोर्चरी हाउस शिनाख्त के लिए भेज दिया।
इस संबंध में थाना प्रभारी कोल्हुई अभिषेक सिंह ने बताया कि शव का शिनाख्त नहीं हो पाया है। उसका नाम पता उम्र सब अज्ञात है। ग्रामीणों के अनुसार वह चार दिन से विक्षिप्त सा घूम रहा था। उसके शव को पोस्टमार्टम हाउस में शिनाख्त के लिए रखा गया है।
Post a Comment