भाजपा के वरिष्ठ नेता हरिकेश चंद्र पाठक ने अस्पताल का किया उदघाटन - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

भाजपा के वरिष्ठ नेता हरिकेश चंद्र पाठक ने अस्पताल का किया उदघाटन



 विश्व हिन्दू परिषद के विभाग मंत्री चंद्रप्रकाश मिश्र ने इस पुनीत कार्य के लिए की सराहना


नसीम खान/यूपी प्रभारी के साथ सुनिल कुमार की रिपोर्ट
=================
विकास खण्ड लक्ष्मीपुर के ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर कैथवलिया में स्थित एक निजी अस्पताल के उद्घाटन सोमवार को बतौर मुख्य अतिथि भाजपा नेता हरिकेश चन्द्र पाठक ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच फीता काट कर
किया।

उद्घाटन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भाजपा नेता श्री पाठक ने कहा कि सुखी जीवन जीने के लिए स्वस्थ रहना जरूरी है, आज के परिवेश में सबसे बड़ी आवश्यकता है कि स्वास्थ सेवाओं के लिए जनता जनमानस को उपचार कराने के लिए दूर दराज न जाना पड़े। इस पिछड़े क्षेत्र में सभी के स्वास्थ के लिए योग्य चिकित्सकों सहित अस्पतालों की बड़ी आवश्यकता है। हमारे जीवन में हमारा स्वास्थ ही सबसे बड़ा सुख का आधार है।

इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री चंद्र प्रकाश मिश्र, प्रखंड अध्यक्ष वीरेंद्र यादव, दिलीप चौधरी, राम सजीवन, डॉ बलिराम, चंद्रदेव चौधरी, राम नरेश यादव, कृष्णा यादव, ओम प्रकाश तिवारी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.