एनएचआई (NHI) की लापरवाही से आएं दिन टूटे नालों में गिर कर हो रही दुर्घटना, जिम्मेदार मौन..¡ - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

एनएचआई (NHI) की लापरवाही से आएं दिन टूटे नालों में गिर कर हो रही दुर्घटना, जिम्मेदार मौन..¡




प्रथम मीडिया नेटवर्क।
सोनौली महराजगंज।

भारत- नेपाल को जोड़ने वाला मुख्य सरहदी बाजार सोनौली में एनएच के टोल रोड पर बनी नाले के छत में बड़ा छेद होने के कारण यहां आए दिन चार पहिया वाहन से लेकर बाइक सवार इसमे गिरकर घायल हो रहे है। अब तक कई दर्जन से अधिक लोग उक्त गड्ढे में गिर कर चोटिल हो चुके है।

आज सोमवार की शाम को उस समय शहर के बाहर भगवानपुर सोनौली को जोड़ने वाली रोड पर अफरा तफरी मच गई जब एक कार टूटे नाले में गिर गई, स्थानीय लोगो के सहयोग से कार को टूटे नाले से बाहर निकाला गया।

यह माहौल सिर्फ एक जगह नही जो टूटा है बल्कि जगह जगह नालों का छत टूट गया है जो अपनी गुणवत्ता का मखौल उड़ा रहा है, NH-24 मार्ग के सोनौली कस्बे के राम जानकी मंदिर तिराहे पर एनएच द्वारा बनाये गए नाला का छत टूट जाने के कारण एक बड़ा सा गड्ढा हो गया है। जिसमे आएं दिन लोग चोटिल हो रहे है।


प्रथम 24 न्यूज की पड़ताल में पता चला कि एन एच द्वारा इस मार्ग पर टोल टैक्स के नाम पर प्रतिदिन लाखों लाखों रुपए वाहनों से सुविधा के नाम पर वसूला जा रहा है। लेकिन सुविधाएं सुन्य हैं। वही गुणवत्ता की बात की जाए तो टूटी नालियों के पटरी अपनी गुणवत्ता का पोल स्वयं ही खोल रहे है। जिसका खामियाजा आए दिन वाहन स्वामी व राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है, और वही जिम्मेदार अधिकारियों का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.