Nagar nikay election 2022: शास्त्री नगर वार्ड से संतलाल यादव ने ठोकी ताल, सभासद प्रत्याशी के रूप में उतरे
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली महराजगंज।
आदर्श नगर पंचायत सोनौली में अब वार्ड सभासद प्रत्याशी भी कमर कस कर मैदान में उतर रहे है, मगर आज की खास चर्चा में सबसे अधिक शास्त्री नगर वार्ड है, यह वार्ड सभी समीकरणों को तोड़ते हुवे अपना मुकाम हासिल कर रहा है।
सर्व समाज को लेकर चलने वाले वार्ड के सबसे चर्चित व समाजसेवी युवा नेता संतलाल यादव ने जैसे ही शोसल मीडिया पर अपना पहला पोस्टर जारी किया तो उनके विरोधियों पर सांप लोटने लगा।वही उनके सामाजिक कार्यो की चर्चा पूरे वार्ड में फैल रहा है।
सभासद प्रत्याशी संतलाल यादव ने एक मुलाकात में मीडिया टीम से बात करते कहा कि समाज हित के अपना पूरा जीवन समर्पित किया हूं, मैं समाज के उत्थान के लिए पिछले कई वर्षों से निस्वार्थ भाव लगा हूं, मुझे वार्ड की जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है जिसका मैं बहुत आभारी हूं।
सभासद प्रत्याशी संतलाल यादव ने कहा कि वार्ड की सेवा में अपना तन मन धन लगा कि काम करूंगा, सरकार के योजनाओं का लाभ वार्ड के हर एक घर को दिया जाएगा। सभासद प्रत्याशी संतलाल यादव ने कहा कि यह वार्ड आज भी विकाश के मामले में काफी पिछड़ा हुआ है, आगामी निकाय चुनाव में जीत के परचम लहराने के बाद सड़क, नाली, पिच रोड का विस्तार किया जाएगा।
सभासद प्रत्याशी ने यह भी कहा कि नगर शुद्ध पेय जल की भारी किल्लत है, जिसके लिए इंडिया मार्का हैंड पम्प वार्ड के सभी तिराहो चौराहों पर लगाया जाएगा।
Post a Comment