Nautanwa: महा रक्त दान शिविर का आयोजन, व्यापारियों ने बैठक कर लोगो से रक्त दान करने की अपील की
मौका दीजिए अपने खून को किसी के रगो में बहने का।
ये लाजवाब तरीका है कई जिस्मों में जिंदा रहने का।।
प्रथम मीडिया नेटवर्क।
नौतनवा महराजगंज।
नगर पालिका परिषद नौतनवा, गांधी चौक निकट स्थित श्री श्याम शक्ति धाम मंदिर (shri shyam shakti dham temple nautanwa) में प्रत्येक वर्ष की भांति ही इस वर्ष भी मारवाड़ी युवा मंच के तत्वावधान में महा रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया है।
मारवाड़ी युवा मंच नौतनवा द्वारा महारक्त दान शिविर का आयोजन को लेकर नौतनवा के व्यापारियों को काफी उत्त्साहित देखा जा रहा है, उक्त शिविर को लेकर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के युवा जिलाध्यक्ष संतोष अग्रहरी की अगुवाई में आज एक बैठक कर लोगो से कहा कि रक्त दान से हम दूसरों की मदद ही नही करते बल्कि हम दूसरों के साथ खून में खून बन कर जिंदा रहते है।
वही रक्त दान शिविर में अपनी महत्वपूर्ण योगदान देने वाले किसन खेतान ने लोगो से अपील किया कि रक्त दान शिविर में अधिक से अधिक लोग आए और रक्त दान कर जरूरत मंद लोगो को जीवन देने में अपनी सहभागिता प्रदान करे।
उक्त बैठक की जानकारी देते हुवे युवा जिला मीडिया प्रभारी उमाकान्त मद्धेशिया ने कहा कि, नौतनवा व सोनौली सहित सीमावर्ती इलाकों में लोगो को रक्त के लिए बहुत भटकना पड़ता था मगर पिछले कई वर्षों से उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिला युवा टीम ने आम लोगो के लिए एक सीढ़ी का निर्माण कर दिया, जिससे सरहदी क्षेत्रों के लोगो को अब ब्लड के लिए भटकना नही पड़ता है।
उक्त अवसर पर युवा जिलाउपाध्यक्ष मनोज टिबड़ेवाल, अनिल श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव, संतोष जायसवाल, राजा वर्मा, राजीव शर्मा, मनोज कसौधन, राकेश जायसवाल, रामप्रसाद इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
रक्त दान शिविर से संबंधित जानकारी निम्न देखे👇
स्थान:- श्री श्याम शक्ति धाम मंदिर नौतनवा
समय:- प्रातः 9 बजे से सांध्य 4 बजे तक
दिनांक 19/06/2022
दिन:- रविवार
Post a Comment