नगर भ्रमण के दौरान कन्हैयालाल साहू पहुचे बेसहारा परिजनों के द्वार, दिया आर्थिक सहयोग
प्रथम मीडिया नेटवर्क।
सोनौली महराजगंज।
आदर्श नगर पंचायत सोनौली के वरिष्ठ समाज सेवी व चेयरमैन पद के प्रबल व सबसे ज्यादा सक्रिय प्रत्याशी कन्हैयालाल साहू ने नगर के विभिन्न वार्डो में आज भ्रमण कर नगर के जनता से भेंट मुलाकात किया।
चेयरमैन प्रत्याशी कन्हैयालाल साहू नगर भ्रमण करते हुए सुबास नगर वार्ड नम्बर 9 में पहुँचे, जहां एक बेहद गरीब व बेबस परिवार में कमाऊ व्यक्ति रामसुमेर दूबे का देहांत हो गया वही अपने पीछे बे-सहारा परिजनों को छोड़ गए, वही परिजनों में मातम तो था ही, साथ ही साथ, 2 बच्चों की परवरिश को लेकर, बेबस लाचार पत्नी के सामने अब परिवार के जीविकोपार्जन की भारी समस्या सामने आ गई है।
इस खबर की जानकारी जैसे ही नगर पंचायत सोनौली के प्रमुख समाजसेवी कन्हैयालाल साहू व सोनू साहू को हुई तो वह तत्काल गमगीन परिवार से मिलने पहुच गए, और गमगीन परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान करते हुवे कहा कि जो भी जरूर हो खुल कर आप हमसे कहे।
भ्रमण के दौरान, समाजसेवी सोनू साहू, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष व मनोनीत सभासद प्रेम जायसवाल, भाजपा युवा नेता नरेन्द्र तिवारी सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment