निर्माणाधीन एसएसबी रोड के पटरी पर मानकों को ताख पर रखते हुवे विद्युत विभाग ने गाड़ा बिजली पोल, झूलते तार दे रहे बड़ी दुर्घटना को दावत - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

निर्माणाधीन एसएसबी रोड के पटरी पर मानकों को ताख पर रखते हुवे विद्युत विभाग ने गाड़ा बिजली पोल, झूलते तार दे रहे बड़ी दुर्घटना को दावत



प्रथम मीडिया नेटवर्क।
सोनौली महराजगंज।

नवनिर्माणधीन एसएसबी रोड के कच्ची पटरी पर विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने नियमो को किनारे करते हुवे पहले बिजली खम्भे गाड़े, फिर केबल को कम ऊंचाई पर लटकाते हुवे दूसरे पोल से जोड़ दिया, जिससे लोगो को विद्युत दंश का शिकार होने से इनकार नही किया जा सकता है।


बताते चले कि, नगर पंचायत सोनौली से भगवानपुर को जोडने वाली अर्ध निर्मित एसएसबी रोड के पटरी पर बिजली के खंभे को लगा कर पटरी को अतिक्रमण कर लिया गया, यही नही इस पोल से विद्युत आपूर्ति के लिए 11000 वोल्ट केबल लगाए गए है जो बेहद कम ऊंचाई पर होने से इस बात से इनकार नही किया जा सकता कि किसी को विद्युत स्पर्शघात ना लगे। 11000 वोल्ट के लटकते तार से बड़ी दुर्घटना से इनकार नही किया जा सकता है।


मिली जानकारी के अनुसार एसएसबी रोड निर्माण में बांधा बन रहे बिजली खंभों को हटाया गया था, वही अभी इस मार्ग का निर्माण कार्य पूरा नही हुआ है फिर भी बिजली विभाग की लापरवाही से कर्मचारियों ने अर्ध निर्मित सड़क के पटरी पर बिजली पोल गाड़ दिया, यही नही इस पोल से बंधी केबल सड़क के बेहद नीचे होने के कारण भारी जानमाल नुकसान का कारण बन सकता है। 


उक्त प्रकरण को लेकर जब प्रथम मीडिया नेटवर्क टीम ने एसडीपीएल (SDPL) के साइट इंजीनियर मिश्रा जी से बात की तो उन्होंने कहा कि, पटरी पर बिजली पोल लगाने का मामला अभी मेरे संज्ञान में नही है, अगर इस तरह की स्थिति पाई जाती है तो सम्बन्धित बिभाग व संबंधित व्यक्तियो कोे अवगत कराते हुवे यथा उचित कार्यवाही की जाएगी, क्योकि अभी तक यह रोड अंडर कंट्रक्शन है, और इसकी सुपुर्दगी लोकनिर्माण बिभाग (PWD) को नही की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.