अंबेडकर जन जागृति युवा मंडल निहालपुरा ने विश्व साईकिल दिवस पर निकाली साईकिल रैली
न्यूज रणजीत जीनगर
दौसा:- युवा कार्यक्रम एंव खेल मंत्रालय भारत सरकार के अधीनस्थ नेहरू युवा केन्द्र दौसा के जिला युवा अधिकारी राकेश अलोरिया के निर्देशानुसार ब्लॉक बैजूपाड़ा के अंबेडकर जन जागृति युवा मंडल निहालपुरा द्वारा विश्व साईकिल दिवस पर साईकिल रैली का आयोजन किया गया |
राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक एंव अध्यक्ष राकेश कुमार मेहरा ने अवगत कराया कि युवाओं द्वारा ग्राम निहालपुरा के चौराहे से 5 कि.मी. की साईकिल रैली निकाली गई एंव युवाओं द्वारा जन जागृति करते हुए ग्रामीणों को पृथ्वी को प्रदूषण मुक्त बनाने का संदेश दिया गया |
इस दौरान राजेन्द्र गंगवाल, सचिन मेहरा, पन्नाधाय महिला मंडल जयपुरा अध्यक्ष रैखी सैनी, राजेश, हर्ष, धीरज, गुरूदयाल, मुकेश धवन, अनूप, सागर, सुमित, कमलेश, बिट्टू और अमन सहित चार युवा व महिला मंडल सम्मिलित रहे |
Post a Comment