विश्व पर्यावरण दिवस पर निकाली जन चेतना रैली - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

विश्व पर्यावरण दिवस पर निकाली जन चेतना रैली

 _पोस्टर क्वीज व निबन्ध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, पौधारोपण भी किया पेड को बच्चों की तरह पालें, पेड बडा होकर हमें बच्चे की तरह पालेगा-मनीष वैष्णव_ 



न्यूज़ रणजीत जीनगर

राजसमंद :- जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कांकरोली में संचालित 40 दिवसीय ग्रीष्मकालीन अभिरूचि कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर में रविवार को विश्व पर्यावरण दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। जिला संगठन आयुक्त छलबिहारी शर्मा ने बताया कि ग्रीष्मकालीन अभिरूचि शिविर जो 17 मई से 25 जुन 2022 तक संचालित किया जा रहा है इस शिविर के बालक-बालिकाओं ने व विभिन्न विभागों से संयुक्त तत्वाधान में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में विश्व पर्यावरण दिवस बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया जिससे पर्यावरण के प्रति जन जागृति को बालक-बालिकाओं के माध्यम से घर-घर और जन-जन तक पहुंचाने का एक सुव्यवस्थित प्रयास किया गया।



शर्मा ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस को एक महोत्सव के रूप में मनाया गया जिसकी अध्यक्षता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मनीष कुमार वैष्णव ने की व मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय अधिकारी राजस्थान प्रदुषण नियंत्रण मंडल राजसमंद के अनुराग यादव थे विशिष्ठ अतिथि के रूप में क्षेत्रीय वन अधिकारी भंवरलाल मीणा वनपाल नैनाराम थे पारितोषिक वितरण कार्यक्रम में बच्चों को सम्बोधित करते हुए व अध्यक्षीय उद्बोधन में मनीष कुमार वैष्णव ने बच्चों से कहा कि पेड़ को बच्चों की तरह पाले, पेड बडा होकर बच्चे की तरह हमें पालेगा साथ ही बाजार जाते समय प्लास्टिक को बॉय-बॉय करते हुए अपने साथ कपडे का थैला जरूर ले जायें जिससे इस पर्यावरण संरक्षण में हम अपना योगदान दे सकें। इस अवसर पर अतिथि महानुभावों ने अपने कर कमलों से नीम, जामुन, गुलमोहर जैसे ने पौधे लगाकर विद्यालय को एक उपहार देने का व बच्चों को पेड़ लगाने के प्रति रुजान पैदा करने हेतु विद्यालय प्रांगण में ौधे लगाये।


शिविर संचालक धर्मेन्द्र गुर्जर ने बताया कि राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय राजसमंद एवं स्थानीय संघ राजसमंद द्वारा आयोजित शिविर में रविवार को जिला प्रशासन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राजस्थान प्रदुषण नियंत्रण मंडल, वन विभाग द • निर्वाचन विभाग, शिक्षा विभाग व प्रशिक्षणार्थियों के संयुक्त तत्वाधान में विश्व पर्यावरण दिवस एक महोत्सव के रूप में मनाकर राजसमंद ने एक मिसाल पेश की। इस अवसर पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में गार्गी कुमावत प्रथम, निशा पालीवाल द्वितीय व जान्हवी सालवी तृतीय स्थान पर रही कनिष्ठ वर्ग में अंजली कुंवर चौहान प्रथम, आफरीन मुसुरी द्वितीय व राधिका सिंह तृतीय स्थान पर रही। बल वर्ग में इंशिका कुमावत प्रथम, लता सालवी द्वितीय, इंशान फुलवारिया तृतीय स्थान पर रहे। इसी तरह निबन्ध प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में टीना गमेती प्रथम, डिम्पल सालवी द्वितीय, लीला गमेती तृतीय स्थान पर रही। इसी तरह पहली बार आयोजित क्वीज प्रतियोगिता में बालक-बालिकाओं ने बड़े उत्साह से भाग लिया । इन प्रतिभागियों को अतिथि महानुभावों के सानिध्य में प्रशंसा पत्र, प्रतिक चिन्ह पारितोषिक व एक कपड़े का बैग ईनाम स्वरूप प्रदान किया गया। बालक-बालिकाओं को राजस्थान प्रदुषण नियंत्रण मंडल राजसमंद की ओर से टी-शर्ट व केप दी सम्भागियों को प्रदान की गई।


शिविर के सहायक संचालक राकेश सांचीहर ने बताया कि रैली को अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजसमंद रामचरण शर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मनीष कुमार जैन, क्षेत्रीय अधिकारी राजस्थान प्रदुषण नियंत्रण मंडल राजसमंद के अनुराग यादव ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली विद्यालय


प्रांगण से रवाना होकर विवेकानन्द चौराहा, पुलिस चौकी, पोस्ट ऑफिस मुखर्जी चौराहा से होते हुए कुमावत मोहल्ला खटीक मोहल्ला, नया अखाड़ा छापरिया भेरू होते हुए पुनः विद्यालय प्रागण में समाप्त हुई। रैली में बालक-बालिकाएँ पर्यावरण की रक्षा मानवता की रक्षा पेड पौधों को करो न नष्ट, सांस लेने में होगा कष्ट, 'पालिदिन सड़ता है न गलता है, इससे से प्रदुषण बढ़ता है, प्लास्टिक को जड़ से मिटाना है, पर्यावरण को बचाना है, "कहते है वेद पुराण, एक वृक्ष दस पुत्र समान', 'वृक्ष लगाओ जीवन बचाओ', 'स्काउट गाइड का कहना है पर्यावरण जरूर बचाना है जैसे नारे लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे जिन्हें ग्रुप लीडर व शिविर स्टाफ नारे बुलाते चल रहे थे। रैली में विशेष रूप से रैली को अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामचरण शर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मनीष कुमार वैष्णव क्षेत्रीय अधिकारी राजस्थान प्रदुषण नियंत्रण मंडल राजसमंद के अनुराग यादव, जिला संगठन आयुक्त स्काउट छैलबिहारी शर्मा जैसे व्यक्तित्व रैली को साथ में चलकर रैली को सौभायमान बना रहे थे।

शिविर के कार्यालय प्रभारी रोशन लाल रेगर ने बताया कि इस अवसर पर राजस्थान प्रदुषण

नियंत्रण मंडल राजसमंद के कनिष्ठ पर्यावरण अभियन्ता रोहिताश बलाई कनिष्ठ पर्यावरण अभियन्ता रजत सोनी, कनिष्ठ पर्यावरण अभियन्ता गरिमा चौधरी, वन विभाग के क्षेत्रीय वन अधिकारी भंवर लाल मीणा, वनपाल नैनाराम सर्वेयर, राजकुमार वन किशन गायरी अशोक वैष्णव वाहन चालक मनोहर लाल निर्वाचन विनंग से रामप्रकाश शर्मा, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय राजसमंद एवं स्थानीय संघ राजसमंद के सहायक सेकेटरी निर्मला धोबी, राजेश तैलंग, रंजना कुमावत, नीतुबाला शर्मा, केसर सालवी, सुरेन्द्र कुमार चरनाल, दारासिंह, चन्द्रशेखर पालीवाल, पुनम गुर्जर नेहा कुमावत, रितिका कुमावत, निलोफर बानु हीना साहु, अभिषेक जैन, कलावती शर्मा ने अपना प्रतिनिधित्व करते हुए इस पर्यावरण महोत्सव को सफल बनाया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.