SONAULI: एनएचआई (NHI) की लापरवाही, गढ्ढे में फंसी कार, घंटों रहा वाहनो का जाम - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

SONAULI: एनएचआई (NHI) की लापरवाही, गढ्ढे में फंसी कार, घंटों रहा वाहनो का जाम




प्रथम मीडिया नेटवर्क।
सोनौली महराजगंज।

भारत- नेपाल को जोड़ने वाला मुख्य सरहदी बाजार सोनौली में एनएच के टोल रोड पर बनी नाली में बड़ा गड्ढा होने के कारण यहां आए दिन चार पहिया वाहन से लेकर बाइक सवार इसमे गिरकर घायल हो रहे है। अब तक 1 दर्जन से अधिक लोग उक्त गड्ढे में गिर कर चोटिल हो चुके है।

आज मंगलवार की शाम को उस समय शहर के मुख्य चौराहे पर पूरा जाम लग गया जब NH-24 मार्ग के सोनौली कस्बे के राम जानकी मंदिर तिराहे पर एनएच द्वारा बनाये गए नाला का छत टूट जाने के कारण एक बड़ा सा गड्ढा हो गया है। जिसमें आज एक चार पहिया फस जाने के कारण करीब आधे घंटे तक एनएच मार्ग जाम हो गया। जिसके कारण कस्बे में वाहनों का शोरगुल शुरू हो गया।


हालांकि जाम लगने के कारण बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होकर वाहन को गड्ढे से बाहर निकाले और तब कहीं जाकर जाम समाप्त हुआ।

जांच में पता चला कि एन एच द्वारा इस मार्ग पर टोल टैक्स के नाम पर प्रतिदिन लाखों लाखों रुपए वाहनों से सुविधा के नाम पर वसूला जा रहा है । लेकिन सुविधाएं सुन्य हैं। जिसका खामियाजा आए दिन वाहन स्वामी भुगत रहे हैं, और जिम्मेदार अधिकारियों का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.