विश्वस्तरीय खेल 'बूमरैंग' के अंतर्राज्यीय टूर्नामेंट मे देश के कोने-कोने से आए महारथियों ने दिखाया हुनर जीते पदक - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

विश्वस्तरीय खेल 'बूमरैंग' के अंतर्राज्यीय टूर्नामेंट मे देश के कोने-कोने से आए महारथियों ने दिखाया हुनर जीते पदक



महराजगंज डेक्स।

दो दिवसीय इंटरस्टेट बूमरैंग चैम्पियनशिप में प्रतिभाग करने आए देश के विभिन्न राज्यों के खिलाडियों के बीच रहा काफ़ी टक्कर का मुकाबलाl बताते चलें कि महराजगंज के धनेवाधनेई स्टेडियम में इंडो बूमरैंग असोसिएशन द्वारा आयोजित इंटरस्टेट बूमरैंग चैम्पियनशिप में देश के 6 राज्यों के 30 से अधिक खिलाडियों ने 6 अलग अलग श्रेणी में नामांकन लेकर अपना बूमरैंग प्रदर्शन कर प्रतिभाग किया जिसके परिणाम की घोषणा, टीम आई बी ए से सुजाता मोनट्रोस ने की।

खेल के जूनियर श्रेणी के एक्युरेसी राउन्ड में आरव ने कांस्य पदक , हबीबा ने रजत पदक तथा रेहान ने स्वर्ण पदक जीताl
ट्रिक कैच राउन्ड में हबीबा ने कांस्य, मोनिका ने रजत तथा अनुराग ने स्वर्ण पदक हासिल किया, फास्ट कैच राउन्ड में रेहान ने कांस्य, हाबीबा ने रजत तथा मोनिका ने स्वर्ण पदक जीता, एनड्यरेंस राउन्ड में शायनी और नंदनी ने कांस्य, रेहान नें रजत तथा मोनिका नें स्वर्ण पदक हासिल किया।

वहीँ सीनियर श्रेणी के फास्ट कैच राउन्ड में अमन यादव ने कांस्य, अनुराग यादव ने रजत, जय सिंह यादव ने स्वर्ण पदक जीता, एम टी ए राउन्ड में डैनियल ने कांस्य, फिलिप ने रजत और सुनील ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया, ट्रिक कैच राउन्ड में कांस्य पर जॉनसन, रजत पर सुनील और फिलिप ने स्वर्ण पदक जीता, औजी़ राउन्ड में फिलिप ने कांस्य, डैनियल ने रजत और सुनील ने स्वर्ण पदक जीता, एक्युरेसी राउन्ड में पुनः डैनियल ने कांस्य, आदित्य और आर्यन ने रजत तथा सुनील ने स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा जमाया।

खिलाडियों को बेथल चिल्ड्रेन स्कूल की प्रधानाचार्या एलिजाबेथ भगत और प्रयागराज स्टोरी टैलर्स की संस्थापक लिली भावना कोलर ने पदक एवँ सर्टिफ़िकेट से पुरस्कृत किया।

इंडो बूमरैंग असोसिएशन के अध्यक्ष विवेक मोनट्रोस ने सभी प्रतिभागियों को बेहतरीन प्रदर्शन करने की बधाईयाँ देते हो इस खेल को देश मे और भी सशक्त करने के वादे के साथ आयोजन का समापन किया।

आयोजन के दौरान शिवाली पीटर, नेहा अग्रवाल, आरती माहेश्वरी, सीमा यादव, विजय श्रीवास्तव, आसिफ़, अभिषेक, राजेश बॉयड संग अन्य दर्शक मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.