Sonauli city: चेयरमैन प्रत्याशी कन्हैयालाल साहू के साथ समर्थकों ने किया जनसंपर्क, सुनी जनसमस्याएं - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

Sonauli city: चेयरमैन प्रत्याशी कन्हैयालाल साहू के साथ समर्थकों ने किया जनसंपर्क, सुनी जनसमस्याएं




प्रथम मीडिया नेटवर्क।
सोनौली महराजगंज।

जैसे जैसे नगर निकाय (nagar nikay) चुनाव करीब आ रहा है उसी तरह कन्हैयालाल साहू के समर्थकों की संख्या में इजाफा हो रहा है, ज्ञात हो कि, आदर्श नगर पंचायत सोनौली से चेयरमैन पद के प्रत्याशी के रूप में आने से नगर क्षेत्र में भारी चर्चा का विषय बना हुआ है।

वरिष्ठ समाज सेवी व चेयरमैन प्रत्याशी कन्हैयालाल साहू के समर्थकों ने नगर के विभिन्न वार्डो में बैठक कर जन समस्याओं पर चर्चा की। इस दौरान चेयरमैन प्रत्याशी कन्हैयालाल साहू से भी लोगो ने समस्याओं पर गहराई से चर्चा की।


कन्हैयालाल साहू ने बैठक में कहा कि, आम जनमानस की मौलिक आवश्यकताओं में शामिल सड़क, नाली, शुद्ध पेयजल, साफ-सफाई बहुत जरूरी है।

बैठक के दौरान, युवा भाजपा नेता नरेन्द्र तिवारी, सुनील चौहान, सत्येन्द्र सिंह, पवन चौहान, गौरी, संतोष मद्धेशिया, जनार्दन गुप्ता सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.