छपवा टोल प्लाजा (chappawa toll plaza) कर्मियों की चोरी का हुआ खुलासा, बीजेपी नेताओ ने टोल प्लाजा के खिलाफ किया शिकायत
⭕️ भ्रष्टाचार की चपेट में छपवा टोल प्लाजा कर्मी
⭕️ एक ही टोल प्लाजा पर दो तरह की रसीद
⭕️ जिम्मेदारो ने चुप्पी नही तोड़ी
⭕️टोल प्लाजा की चोरी का हुआ खुलासा
प्रथम मीडिया नेटवर्क।
नौतनवा महराजगंज।
नेशनल हाइवे 24 पर स्थित छपवा टोल प्लाजा पर वाहन चालकों को दो तरह के रसीद मिलने से टोल प्लाजा कर्मियों की चोरी के राज का हुआ पर्दाफास, एक ही वाहन को आने जाने पर दिया अलग अलग रसीद, भारत सरकार को लाखों रुपये के राजस्व की क्षति कर रहे टोल प्लाजा कर्मी, भाजपा नेता ने किया खुलासा।
ज्ञात हो कि छपवा टोल टैक्स की फर्जी रसीद देकर वाहन चालकों से ₹70,70 रुपए वसूल कर सरकार को राजस्व का बड़े पैमाने पर चुना लगाने का राज आज हुआ खुलासा हुआ। इस चोरी को लेकर आज गुरुवार की दोपहर को भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्य समिति के सदस्य व वरिष्ठ युवा नेता जितेंद्र जायसवाल ने टोल प्लाजा पहुंचकर नारेबाजी की और जब उनके मैनेजर से एक टोलप्लाजा से दो तरह की रसीद टोल प्लाजा द्वारा दिए जाने पर सवाल किया तो वह चुप्पी साध गए। बोले मुझे पता नहीं है। इस मामले को लेकर टोल प्लाजा पर ही नेताओ व वाहन चालकों ने टोल प्लाजा चोर है का जबरदस्त नारा लगाते हुए नेताओं ने प्रदर्शन किया।
जानकारी देते चके कि, आज सुबह करीब 10:00 बजे छपवा टोल प्लाजा से एक सेंट्रो कार नंबर 0 230 नौतनवा से मुड़िला गांव जाकर लौट रही थी कि टोल प्लाजा कर्मियों ने उसे ₹70 की रसीद पकड़ा दिया जबकि उसके पहले नौतनवा से मुडिला जाते समय ₹70 की दूसरी तरह की रसीद दे दिया एक ही दिन में एक घंटे के अंतराल पर टोल कर्मियों ने एक ही वाहन को दो तरह की रसीद उपलब्ध करा दिया। जिसको लेकर वाहन स्वामी भाजपा नेता से मिले और टोल प्लाजा पर हो रहे घोटाले के मामले से अवगत कराया। भाजपा नेता जितेंद्र जायसवाल मामले की गंभीरता को समझते हुए सरकार के राजस्व की चोरी को देखते हुए टोल प्लाजा पहुंचकर सारे मामले को समझा और टोल प्लाजा कर्मियों की चोरी को पकड़ लिया। जिसके बाद उन्होंने जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।
इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जितेद्र जायसवाल ने छपवा टोल प्लाजा पर वाहन चालकों को टोल टैक्स की फर्जी रसीद बिना फास्टैग वाले वाहनों को देकर नगदी ₹70 वसूल कर सरकार को बड़े पैमाने पर चूना लगा रहे हैं। उन्होंने टोल प्लाजा कर्मचारियों द्वारा प्रतिदिन लाखों लाख रुपए की चोरी किए जाने की जानकारी केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी तथा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण नई दिल्ली को ऑनलाइन शिकायत कर पूरे मामले से अवगत कराया है।
उन्होंने कहा है कि टोल प्लाजा कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की गई और राजस्व की चोरी नहीं रोकी गई तो बड़े पैमाने पर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। भाजपा नेता ने यह भी कहां की भाजपा सरकार को बदनाम करने और राजस्व की चोरी कर यह टोल कर्मी देश को कंगाल बनाने जैसा घृणित व देश द्रोह जैसा कार्य कर रहे हैं।
टोल प्लाजा पर प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता एवं व्यापार मंडल अध्यक्ष खनुवा राजन वर्मा, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष व मनोनीत सभासद सोनौली प्रेम जायसवाल, नगर अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी सोनौली रवि वर्मा , संस्कृत अग्रहरी, विशाल मद्देशिया, निखल वर्मा सहित तमाम गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
Post a Comment