बाल योग शिविर को लेकर योग जागृति फाउंडेशन की हुई बैठक - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

बाल योग शिविर को लेकर योग जागृति फाउंडेशन की हुई बैठक



प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।

निचलौल महराजगंज।

आज योग जागृति फाउंडेशन के सभी सदस्यों द्वारा तारा चंद महाविद्यालय में एक आवश्यक बैठक की गई। बैठक में आगामी 5 जून को बाल योग शिविर का आयोजन किये जाने का प्रस्ताव रखा गया।


फाउंडेशन के अध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया गया कि 5 जून से 10 जून तक निःशुल्क बाल योग शिविर का आयोजन राजा रत्नसेन स्मारक इंटर कॉलेज निचलौल में शाम 5 बजे से संचालित किया जाएगा। इसके  साथ ही सभी सदस्यों को अलग अलग जिम्मेदारी देते हुए नगर वासियों से अपील भी किये कि वे अपने बच्चों को स्वस्थ्य रखने के लिए योग के प्रति प्रेरित जरूर करें और शिविर में ज़रूर भेजें।

 बैठक के दौरान कृष्ण कुमार गोंड़,संजय कुमार यादव,धन्नू चौहान,जितेंद्र मौर्य,शशिकान्त भाटिया,संजय कश्यप,अमित केडिया,अंबरीश वर्मा,धीरज वर्मा, अजय जायसवाल,रमेश गुप्त,एडवोकेट राजेश वर्मा, अमरनाथ शर्मा, परशुराम वर्मा इत्यादि सदस्य उपस्थित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.