Sonauli city:- जनसेवा सर्वोपरि, गरीबों की सेवा से बड़ा कोई धर्म नही...कन्हैया लाल साहू - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

Sonauli city:- जनसेवा सर्वोपरि, गरीबों की सेवा से बड़ा कोई धर्म नही...कन्हैया लाल साहू



प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।

सोनौली, महराजगंज।


नगर में अभी भी कुछ ऐसे लोग है उनके दिलों में समाज सेवा की भावना जिन्दा है और वो कुछ करने का चाहत रखते है गरीबो की सेवा करने का कोई भी मौका नही छोड़ते हैं। 


हम बात कर रहे है नगर पंचायत सोनौली के वरिष्ठ समाजसेवी व चेयरमैन प्रत्याशी प्रबल दावेदार कन्हैयालाल साहू की जो आज किसी पहचान के मोहताज नही है एक गरीब कन्या की विवाह कार्यक्रम में आशीर्वाद देने पहुंचे श्री साहू ने कन्या के परिवार की आर्थिक मदद किया। मदद पाकर परिवार के लोगों ने कन्हैया लाल साहू को धन्यवाद दिया।



साहू ने बताया कि हर इंसान को धर्म जाती भुला कर इंसानियत का कार्य करना चाहिए जो समाज के लिए बहुत ही महत्पूर्ण है उन्होंने कहा कि जो समाजसेवा का कार्य मेरे पिताजी किया करते थे गरीबों के दुख में उनकी यथासम्भव मदद किया करते थे आज वही काम मैं कर रहा हूं उन्ही के बनाये पदचिन्हों पर चलकर गरीबों की सेवा कर रहा हूं और यह सिलसिला यूँही चलता रहेगा।


इस मौके पर सभासद प्रेम जायसवाल, भाजपा युवा नेता नरेन्द्र तिवारी, संजय गुप्ता, निज़ामुद्दीन, भाजपा मंडल मंत्री राजू भारती, भाजपा आईटी सेल धर्मेन्द्र जायसवाल, युवा समाजसेवी सोनू साहू, पीएमजेकेवाई मण्डल अध्यक्ष अंकित साहू, संजय साहू, विक्की साहू, चिम्पू साहू, सागर विश्वकर्मा, सत्येंद्र सिंह, रणविजय सिंह, रणंजय सिंह, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.