यूनियन बैंक का शुद्ध लाभ 80.05 फीसदी बढ़ा, प्रति इक्विटी शेयर 1.90 रुपये का लाभांश देगा
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
लखनऊ उत्तर प्रदेश।
वित्त वर्ष 2022 में यूनियन बैंक आफ इंडिया के शुद्ध लाभ में 80.05 फीसदी का सालाना सुधार दर्ज हुआ है। इस दौरान बैंक की शुद्ध ब्याज आय में सालाना आधार पर 12.55 फीसदी की वृद्धि हुयी है जबकि 2022 की चौथी तिमाही में सालाना आधार पर 25.29 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गयी है।
बैंक के निदेशक मंडल ने 31 मार्च 2022 को समाप्त वर्ष और चौथी तिमाही के लिए वित्तीय परिणामों को मंजूरी देते हुए प्रित इक्विटी शेयर 1.90 रुपये के लाभांश देने की सिफारिश की है।
वित्तीय परिणामों के मुताबिक बैंक के कासा जमाराशि में वर्ष दर वर्ष 12.40 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वित्त वर्ष 2022 तक बैंक के पास कुल जमाराशि आधार 1032392 करोड़ रुपये है। कासा अनुपात वर्ष दर वर्ष आधार पर 21 बीपीएस के सुधार के साथ 36.33 फीसदी से 36.54 फीसदी हुआ है। बैंक ने वर्ष दर वर्ष आधार पर रिटेल में 8.65 फीसदी की वृद्धि, कृषि में 10.80 फीसदी की वृद्धि और एमएसएमई अग्रिमों में 8.56 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। सकल एनपीए में वर्ष दर वर्ष आधार पर 263 बीपीएस की गिरावट के साथ 11.11 फीसदी रहा है और शुद्ध एनपीए गिरावट के साथ 3.68 फीसदी रहा है।
Post a Comment