Sonauli city: पवित्र रमजानमाह पर 28वे रोजे के दिन रोजेदारों को इफ्तार कराया गया - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

Sonauli city: पवित्र रमजानमाह पर 28वे रोजे के दिन रोजेदारों को इफ्तार कराया गया



प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।

सोनौली महराजगंज।


नगर पंचायत सोनौली के प्रमुख समाज सेवी व वर्तमान सभासद वकील अहमद ने अल्लाह के अकीदत में लगे रोजेदारों को आदर्श नगर पंचायत सोनौली स्थित मक्की मस्जिद में इफ्तार पार्टी रख कर रोजेदारों के लिए फलफूल, शरबत, कीमा, पूड़ी का व्यवस्था किया।


रोजेदारों ने इफ्तार बाद वकील अहमद को शुभकामनाएं देते हुवे खुदा से उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।



जानकारी देते चले कि आदर्श नगर पंचायत सोनौली के वाल्मीकि नगर वार्ड नम्बर 11 के वर्तमान सभासद व समाजसेवी वकील अहमद सभी धर्मों को साथ लेकर चलने वालों में से एक बेहतरीन शख्सियत है, आज इनका एक भी विरोधी नही है। वहीं इस बार वकील अहमद चेयरमैन पद के प्रबल दावेदारी में नजर आ रहे है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.