Nautanwa city: बिजली कटौती से व्यापार प्रभावित, जनजीवन अस्त व्यस्त, खफा उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने एक्स.ई.इन को दिया ज्ञापन - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

Nautanwa city: बिजली कटौती से व्यापार प्रभावित, जनजीवन अस्त व्यस्त, खफा उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने एक्स.ई.इन को दिया ज्ञापन


⭕️ चुनाव के बाद से विद्युत आपूर्ति में भारी कटौती

⭕️ नगरीय क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप होने से व्यापार प्रभावित

⭕️ जनजीवन अस्त व्यस्त, लघु उद्योग बन्द के कगार

⭕️ नगर पालिका नौतनवा व नगर पंचायत सोनौली में मचा हाहाकार

⭕️ जिम्मेदार भाग रहे जिम्मेदारी से, गर्मी में लोगो का जीना हुआ मुहाल


प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।

सोनौली महराजगंज।


विधानसभा क्षेत्र नौतनवा में भारी विद्युत कटौती व आम लोगो की जनसमस्याओं को देखते हुवे प्रदेश की सबसी बड़ी व्यापारिक संगठन उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिला इकाई ने नौतनवा स्थित विद्युत कार्यालय में एक्स. ई. एन को एक ज्ञापन दिया है।


ज्ञापन में बताया गया है वैश्विक महामारी से व्यापारी व आम जनता दो वर्ष तक ग्रस्त रही है, व्यापार हो या कारोबार सभी प्रभावित रहे है, अभी व्यापार और रोजगार पटरी पर लौटने को हो रहे थे कि, अघोषित बिजली कटौती से पूरा कारोबार प्रभावित है, वही बिजली नही मिलने से लघु उद्योग क्षेत्र के कारोबार बंद होने के कगार तक पहुच चुके है।



व्यापारिक संगठन ने यह भी कहा कि, नगरीय क्षेत्र में 22 घण्टे बिजली नही मिलने से छोटे बड़े उद्योग बन्द होने के कगार पर पहुच गए है। ऐसे में बिजली कटौती से आम लोगो का व्यापार ही नही प्रभावित हो रहा बल्कि रोजगार भी प्रभावित हो रहा है जिससे लोगो का जीविका पर बन पड़ी है।


इस मौके पर संयुक्त महामंत्री सीताराम अग्रहरी, शिवा जी पटवा, युवा जिलाध्यक्ष संतोष अग्रहरी, नगर अध्यक्ष संतोष जायसवाल, विंध्याचल अग्रहरी, किसन खेतान, अमित, प्रिंस, गोलू, मनोज, रंगीला सहित भारी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.