Nautanwa city: पूर्वांचल का प्रथम व भब्य भगवान परसुराम के मंदिर की नींव बनैलिया माता मंदिर प्रांगण में - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

Nautanwa city: पूर्वांचल का प्रथम व भब्य भगवान परसुराम के मंदिर की नींव बनैलिया माता मंदिर प्रांगण में



प्रथम मीडिया नेटवर्क।
नौतनवा महराजगंज।

पूर्वांचल की धरती पर पहली बार नौतनवा नगर पालिका परिषद क्षेत्र में त्रेतायुग से स्थापित बन देवी माता बनैलिया के नाम से विश्व विख्यात मंदिर प्रांगण में आज अक्षय तृतीया के दिन भगवान विष्णु के छठे अवतार के रूप में भगवान परसुराम का भब्य मंदिर की नींव पड़ी।


सर्व प्रथम मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन कार्य प्रारम्भ पश्चात वही मंदिर नींव के लिए प्रथम ईट भारत के लाल पुलवामा शहीद सैनिक पंकज त्रिपाठी के पिता ओमप्रकाश त्रिपाठी के करकमलों द्वारा हुआ, वही उपस्थित अतिथियों ने भी एक-एक ईट नींव के लिये रखी।


मंचासीन अतिथियों के रूप में आदर्श नगर पंचायत सोनौली चेयरमैन प्रत्याशी दीपक बाबा, मैक्स सिटी हॉस्पिटल के संचालक विकाश दूबे, पूर्व विधायक नौतनवा मुन्ना सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख राम आधार दूबे, नरसिंह पांडे, सदा मोहन उपाध्याय, राजू दूबे, दीपक पांडेय, चंद्रप्रकाश मिश्र सहित तमाम लोग मंच की शोभा बढ़ाई।


उक्त अवसर पर मंचासीन अतिथियों को मंदिर निर्माण कमेटी टीम ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। मंच का संचालन श्रीष पांडेय, रवि त्रिपाठी ने किया

इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोगों की उपस्थिति रही

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.