थाना प्रभारी सोनौली ने व्यापारियों संग की बैठक, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा..जानिए किन विषयों पर रहा फोकस
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली महराजगंज।
आदर्श नगर पंचायत सोनौली में कल देर शाम को नवागत थाना प्रभारी मनोज कुमार राय ने व्यापारियों के साथ बैठक की, बैठक में नगर के जन समस्याओं पर चर्चा हुई, चर्चा में ड्रग्स माफियाओं पर नकेल कसने, नगर को सीसी टीवी कैमरों से लैस करने, संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान करने व किराये पर रहने वालों की पहचान करने पर चर्चा हुई।
थाना प्रभारी मनोज कुमार राय ने प्रमुखता से अपनी बात रखते हुए उपस्थित व्यापारियों से उनका राय लिया, वही अपनी बात रखते हुवे थाना प्रभारी ने कहा कि नगर की असली पुलिस नगर की जनता है, जनता की जिम्मेदारी है कि, अपने आस पास नजर गड़ाए रहे, अपराध रोकने में जनता महत्वपूर्ण भूमिका में होती है, क्योकि पुलिस आती जाती है, मगर जनता को यही रहना है।
थाना प्रभारी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि नगर को ड्रग्स माफिया मुक्त बनाया जाएगा, अगर कोई इनकी पैरवी में आया तो उस पर भी कार्यवाही किया जाएगा, थाना प्रभारी ने कड़े लहजे में कहा कि किसी भी ड्रग्स माफिया को बक्सा नही जाएगा।
वैठक में नगर को सीसी टीवी कैमरों से लैस करने पर चर्चा हुई, सीसी टीवी कैमरे लगने से अपराधियों को शिनाख्त करने व उन्हें पहचानने में आसानी होगी, यही नही कैमरे लगने से नगर से अपराधी खुद ब खुद अपनी राह बदल लेंगे।
बैठक में यह भी मांग उठी की नगर में किराए पर रह रहे बाहर के लोगो की पहचान के लिए उनका रिकॉर्ड रखा जाए व उनकी रिकॉर्ड को प्रशासन को उपलब्ध कराया जाएं।
इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष बबलू सिंह, सभासद प्रदीप नायक, मनोनीत सभासद प्रेम जायसवाल, भाजपा स्टार प्रचारक जुगुल किशोर कन्नौजिया, नंदगोपाल, पप्पू सिंह, सैयद अली, नुरूलहोदा, अहद खान रामानन्द रौनियार, रमेश जायसवाल सहित तमाम गणमान्य नागरिक व व्यापारी उपस्थित रहे।
Post a Comment