सामुदायिक अध्ययन केंद्र (कम्युनिटी लाइब्रेरी कम रीडिंग रूम) के भवन की व्यवस्था एवं उसकी स्वच्छता का अवलोकन किया
न्यूज रणजीत जीनगर
पिंडवाड़ा:- सामुदायिक अध्ययन केंद्र (कम्युनिटी लाइब्रेरी कम रीडिंग रूम) पिंडवाड़ा के भवन की व्यवस्था एवं उसकी स्वच्छता का अवलोकन यू सी ई ई ओ श्री मनोहर लाल, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्रीअजय माथुर,संदर्भ व्यक्ति श्री हिंदू राम द्वारा अवलोकन किया गया ।मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री भंवर लाल पुरोहित द्वारा सामुदायिक अध्ययन केंद्र पिंडवाड़ा की सहायक सामग्री एवं सामुदायिक अध्ययन केंद्र को विकसित करने हेतु अपने सुझाव दिए तथा श्रीमान उपखंड अधिकारी पिंडवाड़ा विकास अधिकारी पिंडवाड़ा का सहयोग लेकर समुदाय के सहयोग प्राप्ति की जल्द ही कार्यवाही की जावेगी ।श्रीमान उपखंड अधिकारी पिंडवाड़ा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन कार सहायक सामग्री प्राप्ति हेतु कार्यवाही की जाएगी ।मुख्य संदर्भ केंद्र पिंडवाड़ा (बीआरसी भवन )में दूसरी मंजिल पर बने कक्ष को अध्ययन केंद्र पिंडवाड़ा का चुनाव किया गया ।उक्त केंद्र शांत वातावरण एवं आवागमन सुलभ स्थान पर बना हुआ है।
Post a Comment