सभासद ने लगाया नगर पंचायत पर लगाया आरोप, वार्ड के विकाश को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिख की शिकायत - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

सभासद ने लगाया नगर पंचायत पर लगाया आरोप, वार्ड के विकाश को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिख की शिकायत



प्रथम मीडिया नेटवर्क।

सोनौली महराजगंज।


आदर्श नगर पंचायत सोनौली एक तरफ अपने वार्डो में किये गये विकाश कार्यो का गुणगान करते नही थकता है, तो वही नगर पंचायत सोनौली के एक वार्ड सभासद ने अपने वार्ड में पिछले दो वर्षो से एक भी कार्य ना कराने का लिखित आरोप लगाया हैं।



जी हां  हम बात कर रहे है नगर पंचायत सोनौली के सुभाष नगर वार्ड नम्बर 9 का, यह एक ऐसा वार्ड है जहाँ कुछ कार्य तो हुए पर ऐसे बहुत से कार्य अभी भी विगत दो वर्षो से अधूरे पड़े हुए हैं। जिसे लेकर वार्ड के निर्वाचित सभासद करम हुसैन ने अब माननीय मुख्यमंत्री को इस सम्बंध में शिकायती पत्र के द्वारा अवगत कराया है कि, किस तरह से इनके वार्ड के साथ नगर पंचायत के आला अधिकारियों द्वारा सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।


सभासद करम हुसैन का कहना है कि विगत दो वर्ष से अधूरे पड़े कार्यो को पूरा करने के लिए नगर पंचायत के जिम्मेदारो को लिखित व मौखिक रूप से अवगत कराया परन्तु आश्वासन के अलावा अबतक कुछ हुआ नही इसलिए उन्होंने बाध्य होकर वार्ड के विकाश के लिए मुख्यमंत्री जी को शिकायती पत्र के माध्यम से वार्ड के साथ हो रहे सौतेले व्यवहार से अवगत कराया है साथ ही इस पूरे प्रकरण की न्याकि जांच करा उचित कार्यवाही कराने की भी मांग किया है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.