विश्व जैव विविधता दिवस की प्रतियोगिता के विजेता पुरुस्कृत
_भाषण में भानुप्रताप तथा वाद विवाद में कीर्तनपाल अव्वल रहे
न्यूज रणजीत जीनगर
सिरोही - विश्व जैव विविधता दिवस का कार्यक्रम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पोसालिया में संपन्न हुआ । समारोह के अतिथि उप जिला प्रमुख श्रीमती मनीषा मीणा , डीएफओ शुभम जैन , सरपंच श्रीमती रेखा कुंवर राव , सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य सुमेर सिंह चौहान तथा विश्व पर्यावरण संरक्षण मिशन के प्रदेश कार्यक्रम प्रमुख गोपाल सिंह राव रहे । अतिथियों ने मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलन कर पुष्पा हार पहनाया । अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण से किया ।समारोह को संबोधित करते हुये डीएफओ शुभम जैन ने विश्व की जैव विविधता , जल , वायु , वनस्पति , वन , वन्यप्राणियों की विविधता व उपयोगिता को बताया ।जीवन में सभी रंगों से जीवन रंगीन बनता है उसी प्रकार प्रकृति में जैव विविधता आवश्यकता है ।एक भी जीव , जन्तु , वनस्पति का विलुप्त होना प्राकृतिक संतुलन के लिये घातक है ।विश्व पर्यावरण संरक्षण मिशन के प्रदेश कार्यक्रम प्रमुख गोपालसिंह राव ने विलुप्त हुये गिद्द , विलुप्ती के कगार पर गौरेया व अनेकानेक जीव जन्तुओं के उदाहरण देकर उनके विलुप्त होने के कारण हो रहे नुकसानों को समझाया । सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य सुमेरसिंह चौहान ने जल , हवा , वनस्पति , वन्यप्राणियों की वर्तमान व प्राचीन कालिन स्थिति की तुलनात्मक स्थिति पर प्रकाश डाला ।सरपंच रेखा कंवर राव व उप जिला प्रमुख मनीषा मीणा ने पेड़ों की उपयोगिता को समझाकर वृक्षारोपण करने की अपील की ।वृक्षारोपण के साथ उनके संरक्षण संवर्द्धन की महत्ता बताई । रैंजर जितेन्द्र कुमार मीणा के अनुसार विश्व जैव विविधता दिवस पर निबंध ,भाषण, चित्रकला ,वाद विवाद तथा रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । निर्णायक मंडल के व्याख्याता भवानी सिंह , वरिष्ठ अध्यापक जबर सिंह चौहान , ओम प्रकाश मीणा के अनुसार भाषण प्रतियोगिता में भानु प्रताप सिंह राव अव्वल रहे । कोमल कुमारी हीरागर द्वितीय तथा उर्वेश कुमार सेन तृतीय स्थान पर रहे । निबंध प्रतियोगिता में राहुल सेन प्रथम , महेंद्र कुमार हीरागर, द्वितीय मदन लाल माली तृतीय स्थान पर रहे । चित्रकला प्रतियोगिता में मिलाप कुमार माली प्रथम ,लीला कुमारी मीणा द्वितीय ,शोभा सुथार तृतीय स्थान पर रही । वाद विवाद प्रतियोगिता में कीर्तन पाल सिंह राव अव्वल , भवानी राज सिंह द्वितीय तथा चिराग मीणा तृतीय स्थान पर रहे । रंगोली प्रतियोगिता में प्रियंका मीणा प्रथम हीना मीणा द्वितीय तथा चंदा मीणा ने तृतीय स्थान पर प्राप्त किया ।विजेताओं को स्मृति चिन्ह तथा प्रशस्ति पत्र देकर बहुमान किया । कार्यक्रम में रेंजर जितेंद्र कुमार मीणा , सेवानिवृत्त शिक्षाविद् वरिष्ठ नागरिक हम्मीरसिंह राव , समाजसेवी मान सिंह राव ,वन विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी हटाराम मीणा , करुणा शंकर जोशी , रूप सिंह देवड़ा , छात्र नेता कमलसिंह राव , कुलदीपसिंह राव ,वन विभाग के वनपाल आबिद कुरैशी , ईश्वर सिंह , किरण कुमार , मोहनलाल, कैलाश कुमारी, मोनिका माली, मीनाक्षी कुमारी , शेषाराम , मंशाराम ,शैतान सिंह राव ,भूबा राम ,शंकरलाल ,भैराराम सहित अनेक अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।कार्यक्रम में गांव के स्काउट गाइड ,रोवर रेंजर तथा समाजसेवी बालक बालिकाओं ने भाग लिया । कार्यक्रम का संचालन गोपाल सिंह राव ने किया । रेंजर जितेंद्र मीणा ने सफल कार्यक्रम के लिए ग्राम वासियों तथा विद्यालय प्रशासन का आभार जताया ।गांव के गणमान्य नागरिकों की बैठक में डीएफओ शुभम जैन से निकटवर्ती वन क्षेत्र से बबूल हटाने की मांग ग्राम के गणमान्य नागरिकों ने की ।डीएफओ ने समुचित कार्यवाही का भरोसा दिया ।
Post a Comment