आवाज टू मिशन के तहत् हुई पुलिस मित्रों की मीटिंग आयोजित - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

आवाज टू मिशन के तहत् हुई पुलिस मित्रों की मीटिंग आयोजित



न्यूज रणजीत जीनगर

बाँदीकुई:- आवाज टू मिशन के तहत सी.ओ. बाँदीकुई उदय सिंह मीणा एवं थानाधिकारी नरेश शर्मा द्वारा पुलिस थाना बाँदीकुई पर महिला अपराधों की रोकथाम हेतु जागरूकता के संबंध में मीटिंग ली गई |

बाँदीकुई पुलिस मित्रों द्वारा पुलिस उप अधीक्षक के समक्ष पहचान पत्र एंव ड्रेस कोड को लेकर पुनः मांग उठाई गई |

इस दौरान एचएम मोहन कुमार गौतम, एसएसआई राजेन्द्र, सक्रीय पुलिस मित्र समन्वयक भगवान सिंह नरूका, राकेश कुमार मेहरा निहालपुरा, रवि कुमार सैनी, सोनू बैरवा, पवन कुमार सैनी, भूपेन्द्र सिंह गुर्जर, कृष्णावतार शर्मा, राजीव कुमार, महेन्द्र, सुबोध, गौरव, देवेन्द्र आदि मीटिंग में उपस्थित रहे |

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.