बाबा साहब (Dr. Bhim Rao Ambedkar) के परिनिर्वाण दिवस का पोस्टर फाड़ने को लेकर नगर में मचा बवाल
प्रथम मीडिया नेटवर्क।
सोनौली महराजगंज।
आदर्श नगर पंचायत सोनौली किन्ही ना किन्ही कारणों से हमेशा लगातार सुर्खियों में रहता है, मगर पिछले 4 दिनों से जिन खबरों में सबसे ज्यादा चर्चा गरम है, वह है अतिक्रमण हटाओ अभियान के आड़ में नगर पंचायत प्रशासन के जिम्मेदारों द्वारा दीवार पर लगें बाबा भीम राव अम्बेडकर का पोस्टर फाड़ने को लेकर बवाल मच गया है।
मिले खबर के मुताबिक डॉक्टर भीमराव अंबेडकर नवयुवक समिति के द्वारा एक कार्यकर्ता के अपने निजी मकान पर विश्व रतन संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जयंती का पोस्टर हर वर्ष का भांति इस वर्ष भी लगाया गया था। जिसे नगर को अतिक्रमण मुक्त करने की आड़ में किसी रंजिश वश नगर पंचायत कर्मियों ने बाबा साहेब के पोस्टर को फाड़ कर कूड़े वाली वाहन में डाल कर उठा ले गए।
यह घटना है आदर्श नगर पंचायत सोनौली के अम्बेडकर नगर वार्ड नंबर 1 का, जहाँ डॉक्टर भीमराव अंबेडकर नवयुवक समिति के युवाओं ने बाबा साहेब के 66 वे परिनिर्वाण पर वैनर पोस्टर लगाए कर भब्य उत्सव मनाया, वही उस पोस्टर को एक कार्यकर्ता के मकान के दीवार पर लगवा दिया।
वार्ड निवासियों के मुताबिक दिनांक 19 मई 2022 को शाम के समय कूड़े वाले वाहन के साथ आये नगर पंचायत सोनौली के सफाई कर्मचारियों द्वारा बाबा साहेब के पोस्टर को पहले फाड़ दिया गया, फिर उसे कूड़े वाले वाहन में डाल लेकर चले गए।
पोस्टर फाड़ने को लेकर जब मुहल्ले के लोगो ने विरोध किया तो बताया गया कि, अधिशासी अधिकारी के निर्देश पर काम हो रहा है। जब महिलाओं ने इसका विरोध किया तो नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा अभद्र व्यवहार एवं अपशब्दों का प्रयोग किया गया।
इस घटना की जानकारी उसके अगले ही दिन नगर पंचायत सोनौली के अधिशासी अधिकारी राजनाथ यादव को दी गई। लेकिन आज 4 दिन बीत जाने पर भी इस मामले को न गंभीरता से लिया और ना ही उक्त घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की कोई जानकारी ली।
समिति के सदस्यों द्वारा बताया गया कि, हम लोगो के बार-बार फोन करने के बाद भी अधिशासी अधिकारी का फोन नहीं उठा रहा है। समिति के सदस्यों द्वारा कड़े तेवर में प्रतिक्रिया देखने को मिली, समिति कार्यकर्ताओं ने कहा कि, अगर समय से कार्यवाही नही हुई तो आगे की सारी जिम्मेदारी अधिशासी अधिकारी की होगी व हम आंदोलन के लिए हम बाध्य होंगे।
इस मौके पर भीम आर्मी के गौतम सवारियां, चुल्हाई प्रसाद, राजू प्रसाद, सुनील गौतम, मटेलु गौतम, रामचन्द्र भारती, सोमनाथ भारती, दीपक गौतम, सूरज गौतम, रामनारायण, बाबू लाल, रामअचल भारती, सुनील कुमार गौतम सहित तमाम लोग अपनी नाराजगी जाहिर की।
Post a Comment