जिले के दो स्काउट सचिव शैक्षिक भ्रमण के लिए तमिलनाडू जायेगें
न्यूज रणजीत जीनगर
जालोर - राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय, जयपुर के तत्वावधान में राज्य स्तरीय शैक्षिक भ्रमण मदूरै तमिलनाडू में 26 से 30 मई, 2022 तक आयोजित किया जायेगा। इस राज्य स्तरीय शैक्षिक भ्रमण में राज्य मुख्यालय, जयपुर ने जालोर जिले के दो स्काउट सचिव का चयन किया गया है।
जिला संगठन आयुक्त स्काउट एम.आर वर्मा ने बताया की राज्य स्तरीय शैक्षिक भ्रमण मदूर तमिलनाडू के लिए लादूराम भादू सचिव स्थानीय संघ सांचौर एवं डा. उदाराम खिलेरी सचिव स्थानीय संघ चितलवाना का चयन किया गया है। इस शैक्षिक भ्रमण के दौरान मदूरै तमिलनाडू के शैक्षिणिक स्थानों का भ्रमण कर वहाँ की स्काउट गाइड की गतिविधियों और संस्कृति, प्राकृतिक वातावरण आदि से रुबरु हो सकेंगें।
लादूराम भादू और डा. उदाराम खिलेरी सांचौर और चितलवाना में पिछले दो वर्षों से कब बुलबुल, स्काउट गाइड रोवर रेंजर की गतिविधियों को बढ़ावा देते हुए 250 नये विद्यालयों को स्काउट गाइड की गतिविधियों से जोड़ कर और नेशनल ग्रीन कोर इको क्लब की गतिविधियों के लिए पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रहे है।
Post a Comment