Sonauli city: चर्चा में सोनौली सिटी: विधानसभा चुनाव के बाद से सोनौली की लाइट गुम, बच्चे- बुजुर्ग हलकान - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

Sonauli city: चर्चा में सोनौली सिटी: विधानसभा चुनाव के बाद से सोनौली की लाइट गुम, बच्चे- बुजुर्ग हलकान



प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।

सोनौली/नौतनवा महराजगंज।


महराजगंज जनपद के खबरों में सबसे चर्चित क्षेत्र के रूप में प्रख्यात नौतनवा विधानसभा के नगर पंचायत सोनौली में लाइट की जो मनमौजी कटौती जारी है, इस पर विभागीयअधिकारी यहां तक कि नगर में अपनी धाक जमाने की हर भरकश कोशिश में जुड़े दर्जनों मीडिया को कुछ लेना देना नही, बल्कि नित नए फरमान विजली विभाग द्वारा जनता पर जबरन लाद दी जाती है, वही शासन की मंशा के विपरीत विजली आपूर्ति हो रही है।


अघोषित विद्युत कटौती को लेकर स्थानीय जनता में काफी रोष देखा जा रहा है, एक तरफ भीषड़ गर्मी की तपन है, तो वही दूसरी तरफ लोगो को पानी की भारी किल्लतों का सामना करना पड़ रहा है। लाइट ना होने से लोगो को पानी उपलब्ध नही हो पा रहा है।


एक तरफ रमजान के पवित्र माह में सबसे ज्यादा समस्याओं का सामना रोजेदारों को हो रही है, नगर के मुस्लिम समुदाय में भारी नाराजगी है, तो वही इस भीषण गर्मी में घर पर बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है, बुजुर्गों के स्वास्थ्य भी काफी प्रभावित हो गई है। जबकि विधानसभा के जिम्मेदार लोगो के कानों पर जूं तक नही रेंग रहा है।


समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव संजय कन्नौजिया ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुवे कहा कि सपा सरकार में प्रदेश के गांव में 14 घण्टे विजली मिलती थी जबकि नगरीय क्षेत्रों में 18 से 20 घण्टे विजली उपलब्ध रहती थी, मगर बीजेपी आज सिर्फ कहने में एक माहिर खिलाड़ी बन चुकी है, एक बार जो भाजपा आलाकमान ने थाली बजवाया तो फिर अब लोग थाली पीट पीट कर विजली के लिए चिल्ला रहे हैं।


वहीं भाजपा के नामी गिरामी वक्ताओं में शामिल नगर के प्रबुद्धजीवी कार्यकर्ताओं से जब इस बाबत बात करने की कोशिश की गई तो कोई भी बोलने से रहा। वही अपनी बात रखते हुवे संजय कन्नौजिया ने कहा कि, आज केंद्र से लेकर विधानसभा तक भाजपा काबिज है, ऐसी स्थिति में भी अगर नगर पंचायत सोनौली में विजली व्यवस्था सुचारू नही हो पा रहा जो बेहद शर्मनाक बात है।


सत्तासीन विधानसभा से लेकर लोकसभा व प्रदेश एवं केंद्र को घेरते हुवे संजय ने कहा कि, भाजपा सरकार जुम्लेबाज़ों की सरकार है। इस सरकार में देश का हर एक नागरिक अपने उत्थान को लेकर प्रयासरत होने के बावजूद बेकार है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.