Sonauli city: मदरसा अरबिया गौसिया अहले सुन्नत व जमात वार्ड नंबर 11 वाल्मीकि नगर मे रोजा इफ्तार सम्पन्न
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली महराजगंज।
नगर पंचायत सोनौली के सबसे तेज व सक्रिय समाजसेवी व वर्तमान सभासद वकील अहमद ने समाजवादी लोहिया वाहिनी प्रदेश सचिव संजय कन्नौजिया के नेतृत्व में नगर पंचायत में स्थित मदरसे में रमजान के पावन मौके पर रोजेदारों के लिए इफ्तार पार्टी रखा।
इस मौके पर रोजेदारों ने इफ्तार करने के बाद वकील अहमद को अग्रिम जीत के लिए अपना आशीर्वाद दिया व खुदा से अपील किया कि, उन्हें कामयाबी हासिल हो।
जानकारी देते चले कि आदर्श नगर पंचायत सोनौली के वाल्मीकि नगर वार्ड नम्बर 11 के वर्तमान सभासद व समाजसेवी वकील अहमद इस बार चेयरमैन पद के प्रबल दावेदारी में प्रतीत हो रहे वकील अहमद की उपलब्धियां लगातार उफान पर है।
वकील अहमद के चेयरमैन प्रत्याशी होने से अन्य प्रत्याशियों में मायूसी की लहर देखी जा रही, ज्ञात हो कि वर्तमान सभासद वकील अहमद नगर के युवाओं में काफी लोकप्रिय हो चुके है, वकील अहमद कहते है कि धर्म से पहले इंसानियत है।
रोजा इफ्तार के मौके पर धीरज मद्धेशिया, मौलाना अशगर अली, क्यामुद्दीन, संजू शेख, मोहम्मद हशन, इकबाल मोजिम, इरशाद प्रधान, मोसन हशन, इकराम समानी, जुबेर खान, जुल्फिकार अली, डॉक्टर इकराम खान सहित सैकड़ों लोगों की उपस्थिति रही।
Post a Comment