श्री वैद्यसैन समाज द्वारा श्री सैनजी महाराज की 722वीं जयन्ति मनाई
रिपोर्ट: रणजीत जीनगर
सिरोही - वैद्यसैन समाज सिरेाही द्वारा श्री सैनजी महाराज की 722वीं जयन्ति का उत्सव हर्ष और उल्लास से मनाया । वैद्यसैन समाज के कीर्ति सोलंकी ने बताया कि यह दिन हमारे आराध्य देव श्री सैनजी महाराज के इस धरती पर अवतरण का दिन है । उन्होंने इस धरती पर प्रेम , सौहार्द तथा मानवता का संदेश दिया था । सैनजी महाराज की जयन्ति में कई प्रकार के आयोजन किये गये । जिनमें प्रातःकालीन महाआरती, भोजन प्रसादी, सम्मान समारोह, नृत्य, भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें समाज के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। दोपहर भोजन प्रसादी का सेवा लाभ श्रीमती मेवाबाई ने लिया। समाज के वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया गया ।कार्यक्रम कल्याणमल ,इंदरमल , दीपक , प्रतीक सोलंकी ,सुरेश कुमार ,तरुण कुमार ,राजेन्द्र सैन , कीर्ति सोलंकी , मुकेश कुमार , चमनलाल , करण कुमार , मेवाबाई , राजेन्द्र कुमार , नरेन्द्र कुमार , नटवर लाल , ईश्वरलाल , निलेश , महेन्द्र कुमार , देवेन्द्र सैन,ओमजी , कुलदीप, वर्षा, चंदादेवी, लीलादेवी, संगीतादेवी, सोनियादेवी, तुलसी देवी, मीनू, हर्षिता, अन्तिमा, कन्याबाई, सीमा, गुडिया देवी, राजकुमारी, शीला देवी, कंचन देवी, टीना सहित अनेक गणमान्य नागरिक व मातृशक्ति ने भाग लिया ।
Post a Comment