सात दिवसीय विशेष शिविर आयोजित
रिपोर्ट: रणजीत जीनगर
रोहिड़ा:- एनएसएस स्तर का विशेष शिविर का आयोजन गोद ली गई बस्ती अनोप स्वामी का
मंदिर स्तर पर आयोजित हुआ। प्रारंभ में समस्त शिविरार्थियों एवं अतिथियों की उपस्थिति में मां सरस्वती की पूजा अर्चना प्रधानाचार्य श्रीमती अलका गुप्ता, उपसरपंच श्री भरत शंकर रावल, एनएसएस प्रभारी डासुराम व्याख्याता , कार्यक्रम सहायक श्री हनुमान प्रसाद की उपस्थिति में संपन्न हुआ। शिविर में सभी शिविरार्थियों द्वारा सद्भावना गीत कि सामूहिक प्रस्तुति हुई। प्रभारी एनएसएस द्वारा शिविर की परिचयत्मक रिपोर्ट प्रस्तुत की। प्रधानाचार्य एवं उपसरपंच द्वारा समाज सेवा के कार्य के बारे में विस्तृत उद्बोधन दिया। एनएसएस के सिद्धांत के बारे में जानकारी दी। शीतल कुंवर एव दर्शिका माली द्वारा मारवाड़ी लोक नृत्य प्रस्तुति दी गई।
Post a Comment