टैक्सी यूनियन पिण्डवाडा में भामसं ने ई - श्रम कार्ड कैम्प स्थापित किया - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

टैक्सी यूनियन पिण्डवाडा में भामसं ने ई - श्रम कार्ड कैम्प स्थापित किया



रिपोर्ट: रणजीत जीनगर

 पिण्डवाडा - भारतीय मजदूर संघ जिला सिरोही ने टैक्सी यूनियन पिंडवाड़ा में श्रमिकों के ई-श्रम कार्ड बनाने के लिए कैंप की स्थापना की । भारतीय मजदूर संघ के मिडिया प्रभारी गोपालसिंह राव के अनुसार सिरोही जिले में भारतीय मजदूर संघ ने दुर्गम एवं वनवासी क्षेत्रों में गांव-गांव कैंप लगाकर हजारों श्रमिकों के ई - श्रम कार्ड बनवाये है ।भामसं के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रेवा शंकर रावल के मार्गदर्शन व निर्देशन में पिण्डवाडा तहसील में लगभग सभी ग्राम पंचायतों में कैम्प लगाकर श्रमिकों के कार्ड बनाये है ।गांवों के बाद अब पिण्डवाडा नगरपालिका क्षेत्र के श्रमिकों के कार्ड बनाने के लिये टैक्सी यूनियन पिंडवाड़ा में भारतीय मजदूर संघ ने ई- श्रम कार्ड केन्द्र  स्थापित किया है ।ई- श्रम कार्ड धारी श्रमिकों को केन्द्र व राज्य सरकार की श्रमिक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा ।  कार्यक्रम में भारतीय मजदूर संघ के रामसिफत राय ,पिंडवाड़ा टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष कालूराम , भारतीय मजदूर संघ के जिला संगठन मंत्री प्रभु राम ,पर्यावरण कार्यकर्ता मृत्युंजय दवे ,गोपाल सिंह राव ,समाजसेवी अरुण रावल ,शिक्षाविद् भूपेंद्र रावल , कंप्यूटर ओपरेटर नेनाराम एवं टैक्सी यूनियन के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.