राठौड़ ने इन्टक छोड़ भामसं में शामिल_भामसं पदाधिकारियों व विधायक ने किया स्वागत - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

राठौड़ ने इन्टक छोड़ भामसं में शामिल_भामसं पदाधिकारियों व विधायक ने किया स्वागत



न्यूज रणजीत जीनगर 

सिरोही; - मजदूर नेता मनजीत सिंह राठौड़ मजदूर संगठन इंटक को छोड़कर भारतीय मजदूर संघ में शामिल हुए । भारतीय मजदूर संघ के मीडिया प्रभारी गोपाल सिंह राव ने बताया कि भारतीय मजदूर संघ श्रमिकों का विश्व में सबसे बड़ा संगठन है ।यह संगठन राष्ट्रीय सोच के साथ श्रमिक हित की बात करता है । इसकी विचारधारा से प्रभावित होकर मजदूर नेता मनजीत सिंह राठौड़ ने इंटक को छोड़कर भारतीय मजदूर संघ में शामिल हुए । राठौड़ का अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के मुख्य गेट पर पिंडवाड़ा आबू विधायक समाराम गरासिया तथा श्रमिक नेताओं ने राठौड़ का माल्यार्पण कर स्वागत किया।


विधायक समाराम ने विश्व के सबसे बडे मजदूर संगठन में पारदर्शी तरीके व संगठन की रीति -नीति से चलने की कार्यकर्ताओं को सीख दी ।कार्यक्रम में भारतीय मजदूर संघ पिंडवाड़ा के तहसील अध्यक्ष गणेश राम देवासी, तहसील महामंत्री दिलावर खान , अल्ट्राट्रेक अध्यक्ष रेशमाराम गरासिया ,महामंत्री कृष्ण पाल सिंह, कोषाध्यक्ष मांगू सिंह भाटी , बलवंत सिंह सहित दर्जनों दायित्ववान व कार्यकर्ता उपस्थित रहे  । उपस्थित कार्यकर्ताओं ने भारतीय मजदूर संघ जिंदाबाद जिंदाबाद के नारे भी लगाये।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.