एन एस एस शिविर का तृतीय दिवस उद्घाटन - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

एन एस एस शिविर का तृतीय दिवस उद्घाटन



न्यूज रणजीत जीनगर

रोहिड़ा:- रा. बा. उ. मा. वि. रोहिड़ा के तत्वावधान मे NSS यूनिट के विशेष शिविर का आयोजन श्री प्रवीणचंद्र पटेल, श्री वीरेंद्र शर्मा, मोहनलाल कुम्हार, मंशाराम, प्रधानाचार्य अलका गुप्ता, कार्यक्रम प्रभारी डासूराम व्याख्याता, श्री नितीन माली विद्युत विभाग की उपस्थिति मे प्रार्थना एवं उदबोधन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, स्वयं सेविकाओ को पुलिस थाना रोहिड़ा का अवलोकन पुलिस विभाग के निर्देश मे कराया गया, विक्रम जी हेड कांस्टेबल द्वारा पुलिस के विविध कार्यक्रम की जानकारी कराई गईं साथ ही थाना प्रभारी द्वारा NSS स्वयं सेविकाओ के उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी! थाना परिसर मे पक्षीयों के पानी पिने के लिए परिंडो मे पानी दिया एवं सफाई कार्य किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.