फ्लोराइड आधारित व्यवहार परिवर्तन सम्मेलन का हुआ आयोजन
रिपोर्ट: रणजीत जीनगर
पिंडवाड़ा:- सेंटर फॉर माइक्रो फाइनेंस टाटा ट्रस्ट की ओर से फ्लोराइड आधारित व्यवहार परिवर्तन सम्मेलन का आयोजन अग्रवाल धर्मशाला में किया गया।
कार्यक्रम से पूर्व उपखंड क्षेत्र के गांवों में भोंपू प्रचार के माध्यम से फ्लोराइड को लेकर उसके बीमारी व बचाव के बारे में प्रचार प्रसार किया। उसके बाद फ्लोराइड की अधिक जानकारी एवम ग्रामीणों के मिलन हेतु अग्रवाल धर्मशाला में मेले का आयोजन सोमवार को किया गया जिसमें मुख्य अतिथि पिंडवाड़ा बीडीओ हनुवीर विश्नोई चिकित्सा विभाग से रोहितांश पीएचईडी विभाग से एईएन अंजू चौहान दक्षा बैरवा की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में सीएमएफ संस्था के व्यवहार परिवर्तन अधिकारी परीक्षित सिंह तोमर के द्वारा फ्लोराइड के प्रति अधिकारियों को और ग्रामीणों को जानकारी दी बीडीओ द्वारा भी ग्रामीणों को फ्लोराइड के ऊपर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम के समापन पर सीएमएफ संस्था वॉश टीम के ब्लॉक एंकर संदीप सिंह ने सभी का धन्यवाद और आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम में सीएमएफ संस्था से दिनेश परमार रंजना डांगी लक्ष्मी नारायण हेमलता महावीर सिंह हडमत सिंह रवीना कंवर मंजुला चारण मोहन कुमार दीपक कुमार अरविंद कुमार एवं उपखंड क्षेत्र के ग्रामीण उपस्थित रहे
Post a Comment