पिंडवाड़ा में धूम धाम से हिंदू नववर्ष और चैत्र नवरात्रि का किया स्वागत
रिपोर्ट: रणजीत जीनगर
पिंडवाड़ा:- हिंदू नव वर्ष चैत्र शुक्ल एकम् के दिन पिंडवाड़ा के मुख्य बाजार हेडगेवार चौक पर आदर्श विद्या मंदिर वनवासी स्कूल और नवीन आदर्श विद्या मंदिर के भैया बहनों ने भारत माता व भगवान रामचन्द जी के चित्रों का माल्यार्पण कर आरती उतारी छात्र छात्राओं द्वारा नगर के मुख्य चौराहे व नगर में घर घर जाकर तिलक लगाए और नये वर्ष कि शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर कैलाश रावल, प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह, मदन रावल ,अशोक कुमार सेन ,सोमा राम प्रजापत, लाडू राम गरासिया, गंगा सिंह इंदा ,विश्व हिंदू परिषद से भंवर लाल पटेल ,सुरेंद्र सिंह राठौड़ और विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भारत माता को पूजा अर्चना कि गई।
कोजरा में प्रभात फेरी निकाल कर मनाया हिंदू नववर्ष
कोजरा में हिन्दू नववर्ष चैत्र प्रतिपदा के अवसर पर प्रात: प्रभात फेरी निकाली गई और इसके पश्चात नो बजे विराट शोभायात्रा गांव के मुख्य मार्गों से ढोल नगाडों के साथ निकाली गई जिसमें विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों ने आध्यात्मिक व महापुरुषों से संबंधित झाँकियां प्रस्तुत की।
विश्व हिंदू परिषद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में सभी ग्रामवासियों ने नववर्ष को हर्षोल्लास के साथ मनाया |
गांव के प्रत्येक घर के बाहर रंगोली सजाई गई और दीपों से नववर्ष का स्वागत किया गया।
Post a Comment