स्काउट गाइड शिविर में डा. ललित पुरोहित द्वारा दी गई स्वच्छता वार्ता आशापुरा मानव कल्याण ट्रस्ट द्वारा किया गया स्काउट गाइड का सम्मान - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

स्काउट गाइड शिविर में डा. ललित पुरोहित द्वारा दी गई स्वच्छता वार्ता आशापुरा मानव कल्याण ट्रस्ट द्वारा किया गया स्काउट गाइड का सम्मान



रिपोर्ट: रणजीत जीनगर
राजसमंद- 12 अप्रेल राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय राजसमंद पर आयोजित किये जा रहे 7 दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर में इवें दिन डॉ. ललित पुरोहित मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी राजकीय चिकित्सालय राजसमंद एवं आशापुरा मानव कल्याण ट्रस्ट के भंवरसिंह चौहान एवं शंकरलाल गुर्जर ने ध्वजारोहण किया ।
शिविर संचालक नित्यानन्द गोतम सहायक लीडर ट्रेनर स्काउट ने बताया कि गार्ड ऑफ ऑनर द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। शिविर में डा. ललीत पुरोहित द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग भारत सरकार एवं राजस्थान सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा 1 अप्रैल से 15 अप्रैल तक आयोजित किया जा रहा है जिसमें सभी को स्वच्छता का विशेष ध्यान देने हेतु स्काउट गाइड को वार्ता दी गई तथा स्वयं स्वच्छ रहते हुए परिवार, समाज, गांव, मोहल्ला स्वच्छ होने की बात बताई, जीवन में स्वच्छता का सम्बन्ध स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ है अतः सभी को इस स्वच्छता महा अभियान में सहयोग प्रदान करने हेतु आह्वान किया गया।

इसी अवसर पर आशापुरा मानव कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष भंवरसिंह चौहान एवं शंकरलाल गुर्जर ने पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन में स्काउट गाइड की भूमिका एवं उसके रखरखाव हेतु अपील की गई। इस अवसर पर अतिथियों का शिविर संचालक नित्यानन्द गोतम एवं सहायक संचालक राधेश्याम राणा द्वारा स्काउट परम्परा अनुसार संगठन का स्कॉर्फ एवं उपरणा द्वारा स्वागत किया गया।

सभी स्काउट गाइड का भी आशापुरा मानव कल्याण ट्रस्ट द्वारा उपरणा पहनाकर स्वागत किया गया। राधेश्याम राणा ने शिविर जीवन परिचर्या के कार्यक्रमों से अवगत कराया।

इस अवसर पर डॉ. ललीत पुरोहित पी.एम.ओ. आर. के. चिकित्सालय राजसमंद के साथ ही रायसिंह राठौड़ नर्सिंग अधिक्षक, नरेन्द्र महात्मा हेल्थ मैनेजर एवं नर्स-प्रथम, प्रकाश वैष्णव उप नर्सिंग अधिक्षक, सुरेन्द्र कुमार चरनाल, रोशनलाल रेगर, निर्मला जीनगर, कलावती शर्मा, नारायणलाल सुथार आदि उपस्थित थे । आभार छेलबिहारी शर्मा सी.ओ. स्काउट ने व्यक्त किया, संचालन राधेश्याम राणा ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.