CITY SONAULI: कोटही माता स्थान में बनेगा भब्य यज्ञ शाला... कन्हैयालाल साहू
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली/नौतनवा महराजगंज।
नगर पंचायत सोनौली के राहुल नगर वार्ड नम्बर 7 (पहुनी) में स्थित प्राचीन कोटही माता मन्दिर में आज नगर पंचायत सोनौली के भावी चेयरमैन प्रत्याशी कन्हैयालाल साहू कोटही माता का दर्शन किया व मंदिर परिषर में स्थान चिन्हित कर एक भब्य यज्ञ शाला का निर्माण कराने का निर्णय लिया है।
चेयरमैन प्रत्याशी कन्हैयालाल साहू ने बताया कि, यह मंदिर सोनौली नगर के प्राचीन मंदिरों में से एक है, कन्हैयालाल साहू ने आगे कहा कि, नगर के कायाकल्प को लेकर मैं पूरी तरह समर्पित हूं। मंदिर निरीक्षण के दौरान कन्हैयालाल साहू ने कहा कि, मंदिर परिसर में यज्ञ शाला बन जाने से यहां की रौनक बढ़ जाएगी।
कोटही माता मंदिर परिषर में यज्ञ शाला निर्माण को लेकर सोनौली के प्राचीन मंदिर व नगर पंचायत की शान रामजानकी मंदिर के महंत बाबा शिव नारायण दास जी महाराज ने कहा कि, मंदिर में यज्ञ शाला बनने से लोगो को धर्मिक अनुष्ठान में काफी सहूलियत मिलेगी।
रामजानकी मन्दिर के महंत बाबा शिवनारायण दास जी महराज ने चेयरमैन प्रत्याशी कन्हैयालाल साहू के प्रयासों की सराहना करते हुवे कहा कि, आज ऐसे विकाश पुरूष की जरूरत है जो नगर में रामराज्य की स्थापना करें, और यह काम आज कन्हैयालाल साहू के द्वारा होता नजर आ रहा है।
इस मौके पर जुगुल किशोर कन्नौजिया, प्रकाश मद्धेशिया, सुनील चौहान पप्पू चौहान, आशीष तिवारी, ईश्वर दत्त गुप्ता, नरेंद्र तिवारी सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
Post a Comment