केशव आदर्श विद्या मंदिर कोजरा में विदाई समारोह आयोजित
रिपोर्ट: रणजीत जीनगर
पिंडवाड़ा:- समीपवर्ती कोजरा में केशव आदर्श विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक कोजरा में कक्षा अष्टमी के भैया-बहिनो के लिए शुभकामना एवं विदाई समारोह आयोजित किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार कोजरा गांव में स्थित केशव आदर्श विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा आठवीं के अध्यापक और अभिभावक समिति के प्रतिनिधि अशोक कुमार प्रजापत के मुख्य आतिथ्य में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में अष्टमी के विद्यार्थियों का अभिनंदन करके आगामी परीक्षा हेतु शुभकामनाएँ दी। सप्तमी कक्षा के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। आचार्य आचार्यओं द्वारा सफलता हेतु के लिए प्रोत्साहन दिया गया।
कार्यक्रम में आशा कुमारी, विनित रावल, इंद्रा कुमारी, उमेश प्रजापत, ज्योत्सना चौधरी ज्योसना कुमारी, ऋतु कुमारी उपस्थित रहे। प्रधानाध्यापक जितेंद्र सिंह राठौड ने विद्यार्थियों को आत्मविश्वास से आगे बढ़ने का संदेश दिया व सभी का आभार प्रकट किया।
Post a Comment