राजसमंद से सुरेश कुमार भील को मिला राज्य पुरस्कार - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

राजसमंद से सुरेश कुमार भील को मिला राज्य पुरस्कार



रिपोर्ट: रणजीत जीनगर


राजसमंद:- राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के तत्वाधान में राज्य स्तरीय राज्य पुरस्कार समारोह कार्यक्रम बांसवाड़ा में हुआ संपन्न।


 कार्यक्रम में राज्यपाल कलराज मिश्र बतौर मुख्य अतिथि वर्चुअल रूप से राजभवन से जुड़े। राज्यपाल ने कहा कि सारी वसुधा ही मेरा कुटुंब है। सनातन परंपरा की  यह अमूल्य विरासत है ।जिसे आज पूरा विश्व बड़ी शिद्दत से अनिवार्य मानता हैं। राजस्थान प्रदेश के स्टेट चीफ कमिश्नर एवं पूर्व मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने कहा कि ऐसे राष्ट्रीय जनजाति महोत्सव राष्ट्रीय भावना एकता को प्रदर्शित करने के सबसे बड़े मंच होते हैं ।साथ ही राज्य पुरस्कार समारोह में इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश के 96 स्काउट, गाइड रोवर, रेंजर को राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया।


सहायक लीडर ट्रेनर स्काउट एवं  शारीरिक शिक्षक राकेश टांक ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य स्तरीय समारोह में जिला राजसमंद के स्थानीय संघ कुंभलगढ़ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुंचौली से सुरेश कुमार भीम  को राज्यपाल कलराज मिश्र की  राजभवन से वर्चुअल मीटिंग में स्वीकृति के पश्चात राजस्थान प्रदेश के स्टेट चीफ कमिश्नर एवं पूर्व मुख्य सचिव निरंजन आर्य  ने राज्य पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर बांसवाड़ा के जिला कलेक्टर प्रकाश चंद शर्मा ,एसपी राजेश मीणा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर ,जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मावजी खांट, लियो निदेशक  मनीष त्रिवेदी व समाजसेवी हरीश कलाल मौजूद थे।


 राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर से राज्य संगठन आयुक्त गोपाराम माली, सहायक राज्य संगठन आयुक्त विनोद जोशी अजमेर, मान महेंद्र सिंह भाटी बीकानेर, सीओ स्काउट एल आर शर्मा जयपुर, दीपेश शर्मा बांसवाड़ा, जितेंद्र भाटी डूंगरपुर, नरेन्द्र खोईवाल सीरोही, गोविंद मीणा पाली, बृजमोहन बांरा, सुमिता गिल झुंझुनू  व इंदु  सैनी पाली ,राकेश टांक राजसमंद ,शैलेंद्र कुमार फ्लोर नागौर, रघुनंदन शर्मा जयपुर ने समारोह को संपन्न करने में  महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।

कुंचौली के सुरेश कुमार भील द्वारा राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त कर बांसवाड़ा से लौटने पर विद्यालय परिवार एवं ग्राम वासियों ने स्काउटर व शारीरिक शिक्षक राकेश टांक, दल्ला राम भील  सहित स्काउट का स्वागत किया। 

राज्य स्तरीय समारोह में सुरेश कुमार भील ने राज्य पुरस्कार  प्राप्त कर   कुंचौली गांव, स्थानीय संघ कुंभलगढ़ एवं जिला राजसमंद का गौरव बढ़ाया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.