शुक्रवार के दिन सोनौली बाजार में रहा सन्नाटा, ग्राहक नही आने से दोपहर पहले ही धड़ाधड़कर बन्द हुवे शटर - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

शुक्रवार के दिन सोनौली बाजार में रहा सन्नाटा, ग्राहक नही आने से दोपहर पहले ही धड़ाधड़कर बन्द हुवे शटर



प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।

सोनौली महराजगंज।


अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित नगर पंचायत सोनौली का कारोबार पूरी तरफ नेपाली ग्राहकों पर ही आश्रित है, नेपाल में हल्की फुल्की हलचल का असर भी सीधा सोनौली के बाजार पर पड़ता है।


पड़ोसी मुल्क नेपाल में पूर्व प्रमापरांगत नेपाली हिन्दू संस्कृति अनुसार भारतीय कैलेंडर से एक दिन पूर्व होली पर्व मनाया जाता है, ऐसे में नेपाल पहाड़ी इलाको में अंग्रेजी कैलेंडर अनुसार 17 तारीख को व तराई क्षेत्रों में 18 तारीख शुक्रवार को नेपाल में होली पर्व होने के कारण भारतीय सरहदी कस्बा सोनौली में नेपाली ग्राहक नदारद रहे, जिससे सोनौली की बाजार में पूरी तरह सन्नाटा फैला हुआ था।


इक्का दुक्का दुकानें खुली भी तो वह 11 बजते बजते शटर गिरने शुरू हो गए। बताते चले कि, भारत मे अंग्रेजी कैलेंडर अनुसार 19 मार्च को मनाया जाना है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.