शुक्रवार को बिके रिकॉर्ड तोड़ मटन-चिकन, बकरे की मांग ज्यादा रही, देशी मुर्गे दूसरे स्थान, तीसरे नंबर में बिका ब्वायलर मुर्गा
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली/महराजगंज।
नगर पंचायत सोनौली में होली पर्व व सबे बारात के दिन बकरे की मीट ने पूरे साल की बिक्री के सभी रिकॉर्ड तोड़े, शुक्रवार को बकरे के बाद मुर्गे की मीट रही लोगो की पसंद।
मटन चिकन कारोबारियों द्वारा बताया जा रहा है कि, शनिवार को होली पर्व पड़ रहा है, शनिवार को 50 से 60 प्रतिशत लोग शाकाहारी भोजन लेते इस कारण लोग शुक्रवार को ही घरों में मीट व चिकन ले गए।
मांस कारोबारी सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि, शुक्रवार को पूरे महराजगंज जिले में 10 हजार क्विंटल से अधिक मांस बिक्री का कारोबार हुआ है, जो पिछले वर्ष की रिकार्ड तोड़ दिया है।
सूत्रों के हवाले से यह बताया गया कि, अकेले नगर पंचायत सोनौली में बकरे का मीट 4 हजार किलो से अधिक की बिक्री किया गया है, जबकि 6 हजार किलो से अधिक मुर्गे का मीट नगर में बिक्री होने की बात चर्चा में है।
दो दिनों पूर्व से ही बकरे की मीट के रेट में भारी इजाफा हो चुका था, पहले बकरे का मीट जहा ,₹550 में बिक रहा था, वही होली पर्व को लेकर तैयार मांस कारोबारी ₹650 से ₹750 तक बिक्री की जा रही। मुर्गे की मीट ₹180 से बढ़ कर ₹220 से ₹240 तक बिके जबकि देशी मुर्गे ₹700 से शुरू हुआ।
ज्ञात हो कि 17 मार्च 2022 की अर्धरात्रि को होलिका दहन किया गया, जिसका भारतीय समयानुसार रात्रि के 12:29 पर होना हुआ है, जिस कारण 18 मार्च प्रथम पहर माना जा रहा है, इस लिए कई स्थानों पर लोगो ने 19 मार्च को होली मनाने का निर्णय लिया तो वही कुछ नगर कस्बो में 18 मार्च शुक्रवार को ही होली पर्व मनाया।
Post a Comment