12 से 14 आयु वर्ष के बच्चों का कोविड वैक्सीनेशन आरम्भ
_जिला कलेक्टर ने जिला स्तरीय अभियान की शुरुआत_
रिपोर्ट: रणजीत जीनगर
सिरोही -जिला प्रशासन एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सिरोही ने राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही में 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के वैक्सीनेशन की शुरुआत की। जिला स्तरीय अभियान की शुरुआत जिला कलेक्टर डॉ.भंवरलाल तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने की ।विद्यालय आगमन पर विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य राजेन्द्र कोठारी व विद्यालय भाग दो के व्यवस्था प्रभारी गोपालसिंह राव ने जिला कलेक्टर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का बूके भेंट कर बहुमान किया ।जिला कलेक्टर ने विद्यार्थियों को टीकाकरण के लाभ बताये ।उन्होंने कोरोना सहित अनेक जानलेवा बीमारियों से बचाव हेतु टीकाकरण आवश्यक बताते हुये सबको टीकाकरण करवाने हेतु प्रेरित किया। टीकाकरण अभियान से कोविड , पल्स पोलियो , चेचक , खसरा , रूबेला सहित अनेकानेक बीमारियों पर विजय पाई है यह समझाया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने सभी प्रकार के टीकाकरण अभियान में सबको सहयोग करने की अपील की। तीसरी लहर के बाद चौथी लहर की संभावनाओं से पहले हमें कोविड के सभी टीकाकरण करा करके सुरक्षित होना होगा।विद्यालय में 12 से 14 वर्ष के अठारह विद्यार्थियों का टीकाकरण करके अभियान की शुरुआत की। जिला कलेक्टर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने टीकाकृत बालिकाओं को कलम देकर पुरुस्कृत भी किया। कार्यक्रम में जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विवेक जोशी , चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी. पी. यादव , जन स्वास्थ्य प्रबंधक दिलावर खान, गजेंद्र सिंह राजपुरोहित यूपीएससी सिरोही के सीएचए योगेश कुमार ,मनीषा मेन्सन, अनीता गोस्वामी , एएनएम नीलम सहित चिकित्सा विभाग की टीम ने टीकाकरण किया ।विद्यालय से श्रीमती अनीता चौहान , इंदिरा खत्री ,भगवतसिंह देवडा , गोपाल सिंह राव , देवीलाल , रमेश कुमार मेघवाल ,कल्पना चौहान ,हेमलता रावल , विजय लक्ष्मी , गणपत राज खत्री ने सहयोग किया।
Post a Comment