सोनौली: डीएम के आदेशो का खुला उलंघन करने पर उतारू सोनौली के व्यापारी, बंदी के दिन भी अनावरण खुला रहा दुकान - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

सोनौली: डीएम के आदेशो का खुला उलंघन करने पर उतारू सोनौली के व्यापारी, बंदी के दिन भी अनावरण खुला रहा दुकान




प्रथम मीडिया नेटवर्क।
सोनौली महराजगंज।

रविवार की साप्ताहिक बंदी के नियमो को ताख पर रख कर साप्ताहिक बंदी के दिन भी दुकानों को खोल शासनादेश का उड़ा रहे मखौल, पिछले कई सप्ताह भी रहा यही हाल।

आज सुबह से ही नगर की दुकानों के सटर खुलने शुरू हो गए, वही खबर लिखे जाने तक बाजारों में बंदी का कोई असर नही दिखा, दुकानदार अपने कर्मचारियों को सड़कों पर भेज ग्राहकों को न्योता दे कर दुकान तक पहुचा रहे थे, लोगो का हजूम खरीदारी में लगा था, तो वहीं दुकानदार बेचने में मशगुल थे, इन्हें कोविड प्रोटोकॉल का भी कोई डर नही दिखा।


नेपाली ग्राहकों से पटा दुकान, बंदी के कारण अधिकांश दुकानें बंद होने से जो दुकान खुले उनपर ग्राहक टूट पड़े। दो नम्बर के नाम से मशहूर गली में नेपाली बाइको का लगा तांता, नेपाली ग्राहक दुकानों पर जाने के लिए अपने नम्बर का वेटिंग में रहे।

पिछले रविवार की तरह इस बार भी खुली रहे दुकानो के सटर, इन स्थानों पर खुली रही दुकानें, मुख्य मार्ग, इंडिया कस्टम गली, बर्तन गली, एसएसबी रोड, संजू लॉज गली सहित इत्यादि स्थानों पर दुकानों पर भारी भीड़ देखी गई। सोनौली के इन दुकानदारों को डीएम साहब के फरमान से कोई वास्ता नही होता है, ना ही कोविड नियम से कोई वास्ता।


लोगो मे चर्चा का विषय यह है कि, आखिर सोनौली में साप्ताहिक बंदी कब सफल होगी, सवाल यह है कि, 267 छोटे बड़े दुकानों में 20 से 25 दुकानों को खोलने का व इनके द्वारा मानकों की धज्जियां उड़ाने का श्रेय किसको जाता है। सवाल यह भी है कि जब साप्ताहिक बंदी की अधिसूचना पहले ही जारी किया गया तो इसे कड़ाई से पालन क्यो नही कराया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.